G20 Summit Italy: जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने इटली पहुंचे PM मोदी, जानें- पूरा शिड्यूल

Oct 29, 2021, 13:04 IST

G20 Summit Italy: विदेश यात्रा पर रवाना होने से पहले जारी बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जी-20 की बैठक में सदस्य देशों के नेताओं के साथ कोरोना महामारी के बाद आर्थिक व स्वास्थ्य रिकवरी पर चर्चा होगी.

PM arrives in Rome to attend G20 Summit
PM arrives in Rome to attend G20 Summit

G20 Summit Italy: जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली के रोम पहुंच गए हैं. वे इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के निमंत्रण पर 30-31 अक्टूबर तक होने वाले 16वें जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 अक्टूबर को देर रात इटली और ब्रिटेन की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए.

वे इटली में 29 से 31 अक्टूबर तक रहेंगे. वे रोम में दुनिया में आर्थिक तौर पर सबसे समृद्ध शीर्ष 20 देशों के संगठन जी-20 के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक को संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटेन के शहर ग्लासगो जाएंगे जहां एक से दो नवंबर को जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के तत्वावधान में आयोजित बैठक काप-26 (COP26) में हिस्सा लेंगे.

इन मुद्दों पर चर्चा होगी

विदेश यात्रा पर रवाना होने से पहले जारी बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जी-20 की बैठक में सदस्य देशों के नेताओं के साथ कोरोना महामारी के बाद आर्थिक व स्वास्थ्य रिकवरी पर चर्चा होगी. विश्व की मौजूदा व्यवस्था के साथ ही महामारी के बाद जी-20 देश किस तरह से फिर से वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं, इस पर भी चर्चा होगी.

कोरोना काल के बाद इस समूह के देशों के प्रमुखों की यह पहली आमने-सामने की बैठक होगी. विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने कहा कि भारत जी-20 शिखर सम्मेलन में सदस्य देशों के साथ सीमा पार आतंकवाद, आतंकी फंडिंग और आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों से संबंधित मुद्दों को उठाएगा.

इटली में G20 समिट: एक नजर में

जी-20 की यह मीटिंग वास्तव में पिछले साल, यानी 2020 में होनी थी, लेकिन कोरोना के चलते इसे टाल देना पड़ा था. अब यह इटली के रोम में होगी. प्रधानमंत्री 31 अक्टूबर दोपहर तक रोम में रहेंगे. इसके बाद ग्लास्गो रवाना हो जाएंगे. जी-20 को ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक इंजन’ भी कहा जाता है.

यह इस ग्रुप की आठवीं मीटिंग होगी. इस बार की थीम- पीपुल, प्लेनैट, प्रॉस्पैरिटी है. इस मीटिंग में महामारी से रिकवरी और जलवायु परिवर्तन मुख्य मुद्दे होंगे. माना जा रहा है मोदी इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी से भी मुलाकात कर सकते हैं.

क्लाइमेट चेंज पर 26वीं समिट

प्रधानमंत्री इटली से 31 अक्टूबर को ब्रिटेन पहुंचेंगे. वे यहां स्कॉटलैंड के ग्लास्गो में होने वाले जलवायु परिवर्तन से जुड़े सम्मेलन (COP26 क्लाइमेट चेंज समिट) में हिस्सा लेंगे. यह क्लाइमेट चेंज पर 26वीं समिट होगी. इटली और ब्रिटेन ने मिलकर इसका आयोजन किया है. इस सम्मेलन में 120 देशों के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेंगे.

विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने क्या कहा?

जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये प्रधानमंत्री मोदी के रोम रवाना होने से पहले विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने कहा कि जी-20 भारत के लिये दुनिया की महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्थाओं के साथ सम्पर्क करने तथा वैश्विक आर्थिक विकास एवं सुधार के चलन एवं मानदंड तय करने का अहम मंच है.

कोरोना काल के बाद ये पहला सम्मेलन

कोरोना काल के बाद जी-20 का ये पहला सम्मेलन है. इसमें दुनिया के बड़े नेता आमने सामने होंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि वे शिखर सम्मेलन के अलावा अन्य सहयोगी देशों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे और उनके साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों पर बात करेंगे.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News