नौवहन, भूतल परिवहन तथा राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 31 मई 2017 को जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) की सम्पर्क सुविधा के लिए 1117.03 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 8 परियोजनाओं की आधारशिला रखी.
केंद्र सरकार का लक्ष्य सागरमाला कार्यक्रम के तहत जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) को सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों से जोड़ने और कार्यकुशलता बढ़ाना तथा बंदरगाह के समीपवर्ती क्षेत्र का विकास करना है.
नितिन गडकरी द्वारा जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट की सम्पर्क सुविधा निम्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया-
• केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) पर 250 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली समेकित रेल यार्ड सुविधा की आधारशिला रखी.
• रुपये 100 करोड़ किलाग्त से जेएनपीटी के चौथे टर्मिनल को रेल से जोड़ा जाएगा.
• जसई-जेएनपीटी तीसरी रेलवे लाइन हेतु केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आधारशिला रखी, इस पर 150 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
• जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) के उत्तरी गेट पर उपरिगामी पुल हेतु शिलान्यास किया इस पर 127.45 करोड़ रुपये और वाई जंक्शन पर उपरिगामी सेतु के लिए रुपये 82.95 करोड़ की लागत का अनुमान व्यक्त किया गया है.
• जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) परिसर में ट्रेक्टर –ट्रेलर हेतु समेकित केन्द्रीय पार्किंग के शिलान्यास के साथ 149.31 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए.
• जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) पर समुद्र तटीय जहाज ठहरने के स्थान निर्माण हेतु 142.32 करोड़ की लागत वाली परियोजना की आधारशिला रखी.
• जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) पर जहाज ठहरने के स्थान के पीछे यार्ड की पुनर्संरचना हेतु 115 करोड़ रुपये की लागत वाली आधारशिला रखी.
ये सभी परियोजनाएं बंदरगाहों की सम्पर्क सुविधा, नौवहन मंत्रालय के लिए महत्वपूर्ण हैं. जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) सागरमाला कार्यक्रम के चार प्रमुख स्तम्भों में से एक है.
मुख्य तथ्य-
• केन्द्रीय मंत्री गडकरी के अनुसार सागरमाला कार्यक्रम के तहत बड़ा निेवेश होने का अनुमान है. जो आधारभूत सुविधा को बेहतर बनाने, नई नौकरियों के सृजन करने तथा भारतीय निर्यात को बढ़ावा देने में सहायता प्रदान करेगा.
• अनेक कम्पनियों ने जेएनपीटी-एसईजैड क्षेत्र में कारखाने लगाने के लिए जमीन प्राप्त करने में रूचि दिखाई है.
• इससे प्रशिक्षित लोगों को नौकरी मिलने की संभावना बढ़ेगी.
• केन्द्रीय मंत्री गडकरी क्व अनुसार इस संबंध में एक संयोजक की भी नियुक्ति की जाएगी, जो इन कम्पनियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए • • • रायगढ व कोंकण क्षेत्रों के स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित करने की व्यवस्था करेगा.
जेएनपीटी के अध्यक्ष अनिल दिग्गिकर के अनुसार जेएनपीटी के आधारभूत संरचना के निर्माण का प्रयास प्रारंभ हो चुका है, जिससे व्यापार करने में कोई परेशानी न हो तथा जो व्यापार अनुकूल परिस्थिति के निर्माण में अपना योगदान दे सके.
पोर्ट पर कुल लदान का भार 4.5 मिलियन टीईयू (मार्च 2017) तक है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation