Kerala Flood 2021: केरल में लगातार हो रही बारिश के चलते राज्य सरकार ने 11 बांधों को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इसलिए निचले इलाकों में लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है. केरल में पेरियार नदी पर बने इडुक्की बांध के शटर 19 अक्टूबर 2021 को राज्य में भारी वर्षा के कारण हुई संरचना पर दबाव कम करने के प्रयासों के बीच खोल दिये गये है.
मॉनसून के बाद केरल में जारी भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है. ऐसे में सैलाब को रोकने के लिए तीन बांध खोले जा रहे हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दो दिन की राहत के बाद 19 अक्टूबर को केरल के 11 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर भारी बारिश का संकेत दिया है.
#WATCH: The shutter of Kerala's Idukki dam opened today after the catchment area received heavy rainfall pic.twitter.com/z1o9rpEs7N
— ANI (@ANI) October 19, 2021
केरल में ऑरेंज अलर्ट से लेकर रेड अलर्ट तक
21 अक्टूबर को कन्नूर और कासरगोड को छोड़कर सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. रेड अलर्ट 24 घंटों में 20 सेमी से अधिक की भारी से अत्यधिक भारी बारिश का संकेत देता है, जबकि ऑरेंज अलर्ट 6 सेमी से 20 सेमी बारिश के लिए बहुत भारी बारिश को दर्शाता है. येलो अलर्ट का मतलब है 6 से 11 सेंटीमीटर के बीच भारी बारिश का अनुमान है.
केरल दक्षिण-मध्य जिलों में भारी बारिश और उसके बाद भूस्खलन से तबाह हो गया था 15 और 16 अक्टूबर को जिसके परिणामस्वरूप 24 लोगों की जान चली गई, खोज और बचाव अभियान अभी भी जारी है.
Orange alert in Thiruvananthapuram, Pathanamthitta, Kottayam, Ernakulam, Idukki, Thrissur, Palakkad, Malappuram, Kozhikode, Wayanad and Kannur districts for 20th Oct, Yellow alert in Kasargod, Alapuzha and Kollam. pic.twitter.com/aM2bsEYLbB
— ANI (@ANI) October 19, 2021
केरल में जलस्तर में वृद्धि
केरल में जलस्तर में वृद्धि तथा आने वाले दिनों में और बारिश के अनुमान के मद्देनजर इदामलयार और पम्पा बांधों के द्वार 19 अक्टूबर को तड़के खोल दिए गए. राज्य सरकार के कक्की और शोलेयार बांध के द्वार खोलने के एक दिन बाद यह कदम उठाया गया है.
एर्नाकुलम जिला प्रशासन ने इदामलयार बांध के दो और तीन नंबर के द्वार को 50 सेंटीमीटर तक खोलने की पुष्टि की है. वहीं, पतनमतिट्टा जिला प्रशासन ने पम्पा बांध के तीन और चार नंबर के द्वार को 45 सेंटीमीटर तक खोलने की पुष्टि की.
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के मुताबिक, केरल में 12 से 18 अक्टूबर के बीच बारिश संबंधी घटनाओं में 38 लोगों की मौत हुई है. इस अवधि में कम से कम 90 मकान नष्ट हुए, जबकि 702 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं.
मौसम विभाग के अनुसार केरल में 20 अक्टूबर से बरसात और भी रफ्तार पकड़ेगी, जो 24 अक्टूबर तक चलेगी. इसलिए राज्य सरकार अभी से ही बड़े डैम्स को खाली करने में जुट गई है. चलाकुडी नदी पर शोलयार बांध के दरवाजे खोल दिए गये हैं. कक्की नदी पर कक्की बांध के दरवाजे भी राज्य सरकार ने खोल दिये हैं.
भगवान अयप्पा मंदिर की तीर्थयात्रा
केरल सरकार ने सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर की तीर्थयात्रा भी फिलहाल रोक दी है. आरणमुला, किदंगन्नूर और ओमल्लूर के तटीय इलाकों में भी अलर्ट जारी किया गया है.
सैकड़ों लोगों की जान चली गई
गौरतलब है कि साल 2018 में केरल में जो बाढ़ से तबाही देखी गई वो बीते 100 वर्षों में नहीं देखी गई. इस महात्रासदी में सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी. इडुक्की, वायनाड, त्रिवेंद्रम और पलक्कड जिले में सबसे ज्यादा बुरे हालात थे. यहां जो हालात बने उसके बाद कई और देश भी मदद के लिए आगे आए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation