Kerala Flood 2021: 2018 के बाद पहली बार खुले इडुक्की बांध के शटर, कई जिलों में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

Oct 19, 2021, 16:44 IST

Kerala Flood 2021: केरल सरकार ने सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर की तीर्थयात्रा भी फिलहाल रोक दी है. आरणमुला, किदंगन्नूर और ओमल्लूर के तटीय इलाकों में भी अलर्ट जारी किया गया है.

Gates of Idukki dam opened in rain-battered Kerala
Gates of Idukki dam opened in rain-battered Kerala

Kerala Flood 2021: केरल में लगातार हो रही बारिश के चलते राज्य सरकार ने 11 बांधों को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इसलिए निचले इलाकों में लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है. केरल में पेरियार नदी पर बने इडुक्की बांध के शटर 19 अक्टूबर 2021 को राज्य में भारी वर्षा के कारण हुई संरचना पर दबाव कम करने के प्रयासों के बीच खोल दिये गये है.

मॉनसून के बाद केरल में जारी भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है. ऐसे में सैलाब को रोकने के लिए तीन बांध खोले जा रहे हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दो दिन की राहत के बाद 19 अक्टूबर को केरल के 11 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर भारी बारिश का संकेत दिया है.

केरल में ऑरेंज अलर्ट से लेकर रेड अलर्ट तक

21 अक्टूबर को कन्नूर और कासरगोड को छोड़कर सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. रेड अलर्ट 24 घंटों में 20 सेमी से अधिक की भारी से अत्यधिक भारी बारिश का संकेत देता है, जबकि ऑरेंज अलर्ट 6 सेमी से 20 सेमी बारिश के लिए बहुत भारी बारिश को दर्शाता है. येलो अलर्ट का मतलब है 6 से 11 सेंटीमीटर के बीच भारी बारिश का अनुमान है.

केरल दक्षिण-मध्य जिलों में भारी बारिश और उसके बाद भूस्खलन से तबाह हो गया था 15 और 16 अक्टूबर को जिसके परिणामस्वरूप 24 लोगों की जान चली गई, खोज और बचाव अभियान अभी भी जारी है.

केरल में जलस्तर में वृद्धि

केरल में जलस्तर में वृद्धि तथा आने वाले दिनों में और बारिश के अनुमान के मद्देनजर इदामलयार और पम्पा बांधों के द्वार 19 अक्टूबर को तड़के खोल दिए गए. राज्य सरकार के कक्की और शोलेयार बांध के द्वार खोलने के एक दिन बाद यह कदम उठाया गया है.

एर्नाकुलम जिला प्रशासन ने इदामलयार बांध के दो और तीन नंबर के द्वार को 50 सेंटीमीटर तक खोलने की पुष्टि की है. वहीं, पतनमतिट्टा जिला प्रशासन ने पम्पा बांध के तीन और चार नंबर के द्वार को 45 सेंटीमीटर तक खोलने की पुष्टि की.

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के मुताबिक, केरल में 12 से 18 अक्टूबर के बीच बारिश संबंधी घटनाओं में 38 लोगों की मौत हुई है. इस अवधि में कम से कम 90 मकान नष्ट हुए, जबकि 702 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं.

मौसम विभाग के अनुसार केरल में 20 अक्टूबर से बरसात और भी रफ्तार पकड़ेगी, जो 24 अक्टूबर तक चलेगी. इसलिए राज्य सरकार अभी से ही बड़े डैम्स को खाली करने में जुट गई है. चलाकुडी नदी पर शोलयार बांध के दरवाजे खोल दिए गये हैं. कक्की नदी पर कक्की बांध के दरवाजे भी राज्य सरकार ने खोल दिये हैं.

भगवान अयप्पा मंदिर की तीर्थयात्रा

केरल सरकार ने सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर की तीर्थयात्रा भी फिलहाल रोक दी है. आरणमुला, किदंगन्नूर और ओमल्लूर के तटीय इलाकों में भी अलर्ट जारी किया गया है.

सैकड़ों लोगों की जान चली गई

गौरतलब है कि साल 2018 में केरल में जो बाढ़ से तबाही देखी गई वो बीते 100 वर्षों में नहीं देखी गई. इस महात्रासदी में सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी. इडुक्की, वायनाड, त्रिवेंद्रम और पलक्कड जिले में सबसे ज्यादा बुरे हालात थे. यहां जो हालात बने उसके बाद कई और देश भी मदद के लिए आगे आए थे.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News