जर्मनी ने दुनिया की पहली सेल्फ-ड्राइविंग ट्रैम का सफल परीक्षण किया

यह ट्रैम एलआईडीएआर टेक्नोलॉजी, कैमरा सेंसर्स और कई रडार से लैस है. यह ट्रैम जर्मनी के बर्लिन में आयोजित होने वाली पहली इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट एक्जीबिशन में हिस्सा लेगा.

Dec 20, 2018, 10:39 IST
Germany launches world's first autonomous tram in Potsdam
Germany launches world's first autonomous tram in Potsdam

जर्मनी ने हाल ही में दुनिया की पहली सेल्फ-ड्राइविंग ट्रैम का सफल परीक्षण किया. यह ट्रैम एलआईडीएआर टेक्नोलॉजी, कैमरा सेंसर्स और कई रडार से लैस है.

यह ट्रैम जर्मनी के बर्लिन में आयोजित होने वाली पहली इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट एक्जीबिशन में हिस्सा लेगा.

ट्रैम से संबंधित मुख्य तथ्य:

•   यह ट्रैम इंसानों के मुकाबले अधिक तेज़ी से ट्रैकसाइड सिग्नल और संभावित खतरों की पहचान करने में सक्षम है.

•   इसका परीक्षण वास्तविक यातायात परिस्थितियों में 6 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर सेफ्टी ड्राइवर के साथ किया गया था.

•   ये ट्रॉम राडार और कैमरा सेंसर से लैस है.

•   साथ ही यह ट्रैम एआई एल्गोरिदम पर बेस्ड है जो ट्रैकसाइड सिग्नल पर सिग्नल देती है और पैदल चलने वालों और वाहनों को पार करने जैसे खतरों को पहले ही बता देती है.

•   हालांकि, इमरजेंसी कंडीशन के लिए एक सुरक्षा चालक के साथ इसे वास्तविक यातायात में 6 किमी के परीक्षण मार्ग पर चलाया गया है.

•   इसमें एक बार में 250 यात्री यात्रा कर सकते है.

50 वैज्ञानिकों की टीम ने विकसित किया:

दुनिया की इस पहली चालकरहित ट्रैम को 50 कंप्यूटर वैज्ञानिकों, इंजीनियरों, गणितज्ञों की एक टीम ने विकसित किया है. न्यूरेमबर्ग आपरेटिंग कंपनी ने कहा कि हमने इस ट्रॉम का परीक्षण चुपचाप किया क्योंकि हमें डर था कि लोगों को इसके बारे में पता चला तो वो इसमें चढ़ेगें जिससे अव्यवस्था फैल सकती थी.

नौकरियों में कटौती नहीं होगी:

इस परियोजना के मैनेजर ओलिवर ग्लेसर ने कहा की हमारी मुख्य प्राथमिकता सुरक्षा है, जिसमें 420 कर्मचारी हैं और सालाना 33 मिलियन यात्रियों की सुरक्षा है. इससे नौकरी में कटौती नहीं होगी.

जर्मनी का कहना है कि दुनिया में इस तरह की और भी तकनीक हैं पर उनकी यह तकनीक सबसे अलग है. यह ट्रॉम उन्ही ट्रैक्स पर चलेगी जिन पर अन्य ड्रायवर ट्रॉम चलाते हैं.

यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन महासभा की पहली बैठक दो अक्टूबर को होगी

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News