कॉर्नेलिस रिसविक गो-एयर के नये सीईओ नियुक्त

Jun 6, 2018, 11:13 IST

कॉर्नेलिस रिसविक के पास विमान सेवा एवं ट्रेवल उद्योग का 25 साल का अनुभव है. वह थॉमस कुक समूह, ईजी जेट एयरलाइन और ट्रांसाविया एयरलाइंस में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं.

GoAir appoints Cornelis Vrieswijk as new CEO
GoAir appoints Cornelis Vrieswijk as new CEO

किफायती विमान सेवा कंपनी गो-एयर ने कॉर्नेलिस रिसविक को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति 04 जून 2018 से प्रभावी हो गयी है.

कंपनी द्वारा जारी जानकारी में बताया गया कि वह कंपनी के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और निदेशक मंडल को रिपोर्ट करेंगे. उनके पास विमान सेवा एवं ट्रेवल उद्योग का 25 साल का अनुभव है. वह थॉमस कुक समूह, ईजी जेट एयरलाइन और ट्रांसाविया एयरलाइंस में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं.

गो-एयर

गो-एयर भारत की किफायती विमान सेवा है. इस सेवा का प्रारंभ नवम्बर 2005 से शुरू हुआ. यह 21 शहरों में दिन भर की 100 तथा सप्ताह की 750 उड़ानों द्वारा घरेलू विमानन सेवा प्रदान करता है. इस पर वाडिया समूह का स्वामित्व है.

उड़ान योजना

यह योजना 21 अक्टूबर सन 2016 को आरंभ की गई. इस योजना की औपचारिक शुरुआत अप्रैल 2017 से हुई है और 10 साल तक की अवधि के लिए इस योजना में ऑपरेशन होगा. इस योजना का मुख्य उद्देश्य कम कीमत की हवाई टिकटों को उपलब्ध कराना है.

उड़ान (UDAN) का पूरा नाम “उड़े देश का आम नागरिक” है. यह योजना लोगों के लिए सस्ती उड़ान बनाने के लिए है जोकि यात्रा करना चाहते है और देश के 2 टायर या 3 टायर शहरों में यहाँ – वहाँ जाना चाहते हैं. तात्कालिक समय में हुई घोषणा के अनुसार आम आदमी महज 2500 रूपए में हवाई जहाज का टिकट बुक करा सकता है. इस योजना के तहत शुरू होने वाली पहली फ्लाइट दिल्ली और कलकत्ता के मध्य थी.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News