गोदरेज ग्रुप की स्मिता कृष्णा गोदरेज भारत की सबसे अमीर महिला

Aug 14, 2018, 10:17 IST

इस सूची में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति वाली महिलाओं को स्थान दिया गया है. स्मिता कृष्णा गोदरेज के पास 37,570 करोड़ रुपए की संपत्ति आंकी गई है.

Krishna Goderej is richest woman of India
Krishna Goderej is richest woman of India

कोटक वेल्थ मैनेजमेंट और हुरून द्वारा संयुक्त रूप से जारी रिपोर्ट में गोदरेज की स्मिता कृष्णा गोदरेज को देश की सबसे अमीर महिला घोषित किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार उनके पास 37,570 करोड़ रुपए की संपत्ति आंकी गई है.

कोटक वेल्थ की सूची में शामिल महिलाओं की औसत संपत्ति 4,000 करोड़ रुपये है. सूची में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति वाली महिलाओं को स्थान दिया गया है. गोदरेज ग्रुप में अपने भाइयों के साथ कृष्णा की पांचवीं हिस्सेदारी है. स्मिता ने ही देश के परमाणु वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा का बंगला 371 करोड़ रुपये में खरीदा था.

भारत की सबसे अमीर महिलाओं संबंधी रिपोर्ट

•    कोटक वेल्थ और हुरुन द्वारा देश की 100 सबसे अमीर महिलाओं की इस सूची में 30,200 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ एचसीएल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और कार्यकारी निदेशक (ईडी) रोशनी नादर दूसरे स्थान पर रही हैं.

•    टाइम्स ग्रुप की चेयरपर्सन इंदु जैन 26,240 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

•    बायोटेक्नोलॉजी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी बायोकॉन की संस्थापक और प्रबंध निदेशक (एमडी) किरण मजुमदार-शॉ को सूची में चौथा स्थान मिला है. आइटी कंपनी इन्फोसिस के निदेशक बोर्ड में शामिल मजुमदार की संपत्ति 24,790 करोड़ रुपये बताई गई है.

•    एचसीएल के संस्थापक शिव नादर की पत्नी और शिव नादर फाउंडेशन की ट्रस्टी किरण नादर 20,120 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ पांचवें, जबकि फार्मा कंपनी यूएसवी इंडिया की लीना गांधी तिवारी 10,730 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ छठे स्थान पर इस सूची में शामिल की गई हैं.

•    इस सूची में जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन की चेयरपर्सन संगीता जिंदल (10,450 करोड़ रुपये) सातवें, एरिस्ता नेटव‌र्क्स की प्रेसिडेंट और सीईओ जयश्री उल्लाल (9,490 करोड़ रुपये) आठवें, अनु आगा (8,550 करोड़ रुपये) नौवें और श्रद्धा अग्रवाल (8,200 करोड़ रुपये) 10वें स्थान पर हैं.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News