गूगल ने 1 जून 2017 को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए गेम वाला डूडल जारी कर जश्न मना रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए गूगल ने इंटरैक्टिव क्रिकेट गेम बनाया और दावा किया है कि यह गेम इंटरनेट की स्पीड स्लो होने पर भी काम करेगा.
गूगल ने सिर्फ डूडल ही नहीं, बल्कि एक शानदार क्रिकेट गेम भी बनाया है. डूडल पर क्लिक करते ही आपके सामने क्रिकेट की पिच खुल जायेगी, इसके बाद आपको बैटिंग का भी मौका मिलेगा. गूगल ने जो डूडल बनाया है उसमें आपको घोंघा के खिलाफ क्रिकेट मैच खेलना है.
मुख्य तथ्य:
• चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच 1 जून 2017 को मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच में खेला जाएगा.
• यह मुकाबला ओवल के केनिंग्टन स्टेडियम, लंदन में खेला जाएगा.
• चैंपियंस ट्रॉफी विश्व की टॉप आठ टीमें हिस्सा लेती हैं.
• लीग स्टेज में सभी मैच खेलने के बाद टॉप दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी.
• फाइनल मैच 18 जून 2017 को खेला जाएगा.
• इन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में इंग्लैंड, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड. ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका.
• चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच 1 जून 2017 को खेला जाएगा. इंग्लैंड पिछले सीज़न की उपविजेता टीम है.
• टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच 4 जून 2017 को एजबेस्टन में पाकिस्तान के साथ होगा. इसके बाद वह 8 जून 2017 को द ओवल में श्रीलंका के साथ तथा 11 जून 2017 को दक्षिण अफ्रीका के साथ मुकाबला होगा.
• 1 जून 2017 से 18 जून 2017 तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में दो सेमीफाइनल और एक फाइनल सहित कुल 16 मैच खेले जाएंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation