गुगल डूडल के ज़रिए विंबलडन टूर्नामेंट की 140वीं वर्षगांठ मना रहा है. इसमें दो टेनिस रेकैट खेलते हुए नजर आ रहे है. गूगल ने इस डूडल में ‘रुफस द हॉक’ को भी जगह दी है, जो डूडल के उपर से झांकते हुए नजर आ रहा है. रुफस हॉक को कबूतरों को कोर्ट से दूर रखने के लिए रखा जाता है. हालांकि अब यह विंबलडन का हिस्सा बन चुका है.
गूगल का 'एल' चेयर अंपायर बन गया है. विंबलडन टूर्नामेंट टूर्नामेंट 3 जुलाई 2017 से शुरू होगा और यह 16 जुलाई 2017 तक चलेगा. इस डूडल को अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बांग्लादेश, समेत कई अन्य देशों में मनाया जा रहा है. वहीं गूगल ने डूडल बनाकर विश्व के सबसे पुराने टेनिस टूर्नामेंट के 140वें साल को दिखाया है.
पहला विंबलडन टूर्नामेंट साल 1877 में हुआ था. ऑल इंग्लैंड क्लब और क्रोक्वेट क्लब में आयोजित होने के कारण विंबलडन को विश्व के सबसे प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंटों में से एक माना जाता है.
विंबलडन को व्यापक रूप से विश्व में प्रमुख टेनिस टूर्नामेंट माना जाता है. द ऑल इंग्लैण्ड लॉन टेनिस क्लब, जो इन खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी करता है. वहीं, विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट प्रत्येक साल दो हफ्तों के लिए 500,000 से अधिक दर्शकों को आकर्षित करती है.
विंबलडन टूर्नामेंट:
• विंबलडन विश्व में सबसे पुराना टेनिस टूर्नामेंट है और इसे सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के रूप में जाना जाता है.
• यह चार ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट्स में से एक है और यह एकमात्र प्रतियोगिता है, जिसे आज भी खेल की मूल सतह, घास, पर खेला जाता है.
• विंबलडन जून के अंत में या जुलाई के प्रारंभ में दो सप्ताहों से अधिक समय के लिए खेली जाती है.
• विंबलडन को व्यापक रूप से विश्व में प्रमुख टेनिस टूर्नामेंट माना जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation