गूगल (Google) ने 16 मार्च 2022 को अपने डूडल के जरिए फ्रेंच चित्रकार रोजा बॉन्हेर को उनकी 200वीं जयंती (Rosa Bonheur's 200th Birthday) पर याद किया है. रोजा के सफल करियर ने कला में महिलाओं की भावी पीढ़ी को प्रेरित किया.
गूगल ने अपने डूडल में कैनवास पर भेड़ के झुंड को चित्रित करते हुए रोजा बॉन्हेर की एक एनिमेटेड मूर्ति बनाई गई है. आपको बात दें कि रोजा ने अपने शानदार काम के दम पर कला में महिलाओं की नयी पीढ़ियों को प्रेरित किया.
गूगल ने अपने डूडल में कैनवास पर भेड़ के झुंड को चित्रित करते हुए रोजा बॉन्हेर का एक एनिमेटेड ग्राफिक बनाया है. जैसे ही आप इस डूडल पर क्लिक करते हैं, आपको रोजा बॉन्हेर से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां एक साथ हाथ आयेंगी.
रोजा बॉन्हेर के बारे में
रोजा बॉन्हेर का जन्म 16 मार्च 1822 को फ्रांस के बोर्डो में हुआ था. उनके पिता भी एक पेंटर थे जिन्होंने उन्हें प्रारंभिक आर्ट्स की शिक्षा दी.
उनकी कई पेंटिंग्स को साल 1841 से साल 1853 तक प्रतिष्ठित पेरिस सैलून में प्रदर्शित किया गया.
यह वे समय था जब विदेशों में महिलाओं ने अपने हक के लिए लड़ना शुरू किया था. वे चाहती थीं कि उन्हें भी मर्दों के बराबर अधिकार मिलें.
चित्रकार एवं यथार्थवादी शैली की मूर्तिकार रोजा बॉन्हेर ने अपने शानदार काम के दम पर कला में महिलाओं की नयी पीढ़ियों को प्रेरित किया.
बॉन्हेर ने साल 1853 में, अपनी पेंटिंग "द हॉर्स फेयर" के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की. इसमें पेरिस में आयोजित घोड़े के बाजार को दर्शाया गया था.
यह पेंटिंग उनके सबसे प्रसिद्ध काम के रूप में न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ आर्ट में प्रदर्शित की गई. इस फेमस पेंटिंग का सम्मान करने के लिए, फ्रांसीसी महारानी यूजनी ने साल 1865 में देश के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक, बोनहेर द लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation