गूगल (Google) की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) ने ओपन एआई (Open AI) के चैट जीपीटी (Chat GPT) को कड़ी टक्कर देने के लिए अपना एडवांस्ड एआई मॉडल जेमिनी एआई (Gemini AI) लांच कर दिया है.
यह एक डीपमाइंड एआई मॉडल है, जो गूगल डीपमाइंड (Google DeepMind) का पहला एआई मॉडल है. इसकी टक्कर चैट जीपीटी के अलावा मेटा (Meta) का लामा 2 (Llama 2) से भी होगी. चलिये इस लेख में इसके बारें में विस्तार से जानते है.
सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि यह Google में AI के एक नए युग की शुरुआत है. जेमिनी Google का लार्ज लैंग्वेज मॉडल है, जिसका जिक्र पिचाई ने पहली बार जून में I/O डेवलपर मीटिंग में किया था जिसे अब लांच कर दिया गया है.
We believe in making AI helpful for everyone. That’s why we’re launching Gemini, our most capable model that’s inspired by the way people understand and interact with the world. #GeminiAI pic.twitter.com/gNG9ha9xMO
— Google (@Google) December 6, 2023
क्या है जेमिनी एआई?
जेमिनी एक एआई मॉडल से कहीं अधिक एडवांस्ड एआई मॉडल है. इसके कई वर्जन मार्केट में लांच किये जायेंगे अभी जेमिनी नैनो (Gemini Nano) नामक लाइटर वर्जन को लांच किया गया है जो एंड्रॉइड डिवाइस पर ऑफ़लाइन मोड़ पर भी उपयोग किया जा सकता है. जेमिनी प्रो (Gemini Pro) इसका एडवांस्ड वर्जन है जो Google AI सेवाओं को और मजबूती प्रदान करेगा.
जेमिनी एआई की क्या है खासियत:
जेमिनी एआई मॉडल इंसानो के इंटरैक्शन से इंस्पायर्ड है. इंसान किस तरह आपस में इंटरैक्ट करते हैं उसके आधार पर तैयार किया गया है. जेमिनी AI को डीपमाइंड और गूगल की रिसर्च टीम द्वारा तैयार किया गया है.
अभी, जेमिनी सबसे बेसिक मॉडल टेक्स्ट इन और टेक्स्ट आउट पर आधारित हैं, लेकिन जेमिनी अल्ट्रा जैसे एडवांस मॉडल इमेज, वीडियो और ऑडियो के साथ काम कर सकते हैं.
हालाँकि, बेंचमार्क केवल बेंचमार्क हैं, जेमिनी की क्षमता की असली परीक्षा उपयोगकर्ताओं से होगी जो इसका उपयोग जानकारी देखने, कोड लिखने और बहुत कुछ करने के लिए करना चाहते हैं.
नए मॉडल के साथ, Google अपने TPU सिस्टम का एक नया वर्जन, TPU v5p भी लॉन्च कर रहा है, जो एक कंप्यूटिंग सिस्टम है जिसे ट्रेनिंग और बड़े पैमाने के मॉडल चलाने के लिए डेटा केंद्रों में उपयोग के लिए डिज़ाइन किया गया है.
गूगल के बार्ड AI से भी होगा उपलब्ध:
गूगल ने इससे पहले अपने AI मॉडल बार्ड (Bard) को लांच किया था जो अब जेमिनी प्रो द्वारा संचालित किया जा रहा है. वहीं पिक्सेल 8 प्रो यूज़ कर रहे ग्राहकों को भी जेमिनी नैनो की बदौलत कुछ नई सुविधाएँ दी जाएँगी. जेमिनी अल्ट्रा (Gemini Ultra) को अगले साल लांच किये जाने की संभावना है.
150 से अधिक देशों में होगा उपलब्ध:
गूगल इस नए AI मॉडल का दुनिया के 150 से अधिक देशों में सपोर्ट मिलेगा. अभी जेमिनी एआई बेसिक मॉडल नैनो को लांच किया गया है बाद में प्रो और अल्ट्रा वर्जन का सपोर्ट उपलब्ध कराया जायेगा. अभी इसे अंग्रेजी में उपलब्ध कराया गया है बाद में इसे यूरोप औए अन्य क्षेत्रो की भाषाओं में भी पेश किया जायेगा.
जेमिनी का ChatGPT और लामा 2 से है मुकाबला:
एआई की इस दुनिया में जेमिनी की सीधी टक्कर ओपन एआई (Open AI) के चैट जीपीटी (Chat GPT) से और मेटा (Meta) के लामा 2 (Llama 2) से होगी. अब आने वाला समय बताएगा कि कौन किस पर भारी है. जेमिनी मॉडल पर Google वर्षों से काम कर रहा था.
ChatGPT के लॉन्च के बाद Google ने इसे "कोड रेड" घोषित किया था लेकिन गूगल आज जेमिनी के साथ इसी रेस में लग गया है. फिलहाल यह कहना मुश्किल है, लेकिन जेमिनी इस समय GPT4 से अधिक एडवांस लग रहा है, वीडियो और इंटरनेट के बिना इसके काम करने की क्षमता इसे एडवांस बनाता है. साथ ही जेमिनी की फ्री सर्विस यूजर्स को और आकर्षित कर सकती है.
AlphaCode was the first AI to write code at a human level in competitive programming. 🛠
— Google DeepMind (@GoogleDeepMind) December 6, 2023
Using a specialized version of Gemini, we created AlphaCode 2, which excels on this task. We estimate it performs better than 85% of participants on 12 recent @Codeforces contests. ↓ pic.twitter.com/u5hsANdwYQ
Comments
All Comments (0)
Join the conversation