बधिरों के लिए शब्दकोश के दूसरे संस्करण को लॉन्च किया गया

Feb 28, 2019, 10:49 IST

आईएसएल शब्दकोश ईएसएलआरटीसी के यू-ट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध है. यू-ट्यूब चैनल में लगभग 1000 वीडियो है.

Government launches 2nd Edition of ISL Dictionary
Government launches 2nd Edition of ISL Dictionary

केन्द्रीय सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत ने 27 फरवरी 2019 को बधिर लोगों के लिए आईएसएल (इंडियन साईन लेंग्वेज) शब्दकोश के दूसरे संस्करण को लॉन्च किया. इस शब्दकोश को इंडियन साईन लेंग्वेज रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर (आईएसएलआरटीसी) ने तैयार किया है, जो सामाजिक न्याय व आधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत कार्य करता है.

आईएसएलआरटीसी शब्दकोश निर्माण के लिए 7-9 फरवरी, 2018 और 22-24 जनवरी, 2019 को दो कार्यशाला आयोजित की गई थी। इसमें पूरे देश के बधिर प्रतिभागियों ने अपने सुझाव रखे थे।

बधिरों के लिए शब्दकोश की विशेषताएं

•    शब्दकोश में शिक्षा, कानून, चिकित्सा, तकनीक आदि विषयों के 6000 शब्द हैं.

•    आईएसएल शब्दकोश ईएसएलआरटीसी के यू-ट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध है. यू-ट्यूब चैनल में लगभग 1000 वीडियो है.

•    इससे पूर्व 3000 शब्दों वाले पहले संस्करण को 23 मार्च, 2018 को लॉन्च किया गया था.

•    यह शब्दकोश आईएसएल शिक्षकों, आईएसएल छात्रों, भाषा संकेतकों ,बधिर व्यक्तियों और शोध करने वालों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगा.

•    इस शब्दकोश को बधिर समुदाय के लोगों के सुझावों और समझ के आधार पर तैयार किया गया है. इसमें अंग्रेजी और हिन्दी संकेतों की सूची भी दी गई है.

•    इससे कोई भी व्यक्ति इस शब्दकोश को पढ़कर मूक-बधिरों के संकेतों को समझ सकेगा और उनसे संवाद स्थापित कर सकेगा.

•    सांकेतिक भाषा के प्रत्येक संकेत को एक स्केच या कार्टून के माध्यम से बताया जायेगा साथ ही उसे शब्दों और वाक्यों में भी बताया जायेगा.

बधिरों के लिए शब्दकोश की आवश्यकता

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में 50.71 लाख बधिर व्यक्ति हैं. शब्दकोश निर्माण का लक्ष्य आईएसएल के उपयोग को बढ़ाना और बधिर व्यक्तियों को शिक्षा तथा रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करना है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News