केंद्र सरकार ने आयात पर निर्भरता घटाने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है. यह टास्क फोर्स कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा की अध्यक्षता में गठित किया गया हैं.
उद्देश्य:
यह टास्क फोर्स आयात पर निर्भरता घटाने के लिए संभावित वस्तुओं के अलावा नीतिगत बदलावों के बारे में अपनी राय देगा. टास्क फोर्स ऐसे उत्पादों का आयात घटाने के बारे में सुझाव देगा, जिनका या तो उत्पादन देश में संभव है या जिनके उत्पादन की संभावनाएं तलाशी जा सकती हैं.
टास्क फोर्स में शामिल:
टास्क फोर्स में वाणिज्य, औद्योगिक नीति एवं संवर्धन, कौशल विकास, राजस्व, रक्षा उत्पादन, स्टील, पेट्रोलियम, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा टेलीकम्यूनिकेशंस विभागों के सचिवों को शामिल किया गया है.
महत्वपूर्ण कदम:
सरकार का यह कदम इसलिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि कच्चा तेल, इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर, उपकरण, दवाओं के अवयव, सोना और रसायन जैसे कई महत्वपूर्ण उत्पादों के लिए आयात पर बहुत ज्यादा निर्भर है.
आयात में बढ़ोतरी:
औसतन भारत का आयात करीब 450 अरब डॉलर प्रति वर्ष है. वित्त वर्ष 2017-18 में आयात करीब 20 प्रतिशत बढ़कर 460 अरब डॉलर रहा. पिछले वित्त वर्ष में तेल आयात 25.47 प्रतिशत बढ़कर 109.11 अरब डॉलर रहा.
कारोबारी विशेषज्ञों ने दवाओं के अवयव अर्थात् एपीआई के आयात के मामले में चीन पर निर्भरता को लेकर चिंता जताई है. वर्तमान में देश के एपीआइ आयात में चीन की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत से ज्यादा है. आयात पर निर्भरता कम करने के लिए सरकार को उत्पादन बढ़ाने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित करना होगा.
यह भी पढ़ें: भारत यूरोपीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक का 69वां शेयरधारक बना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation