केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली में सीवरेज नेटवर्क और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं में सुधार हेतु 28 दिसंबर 2016 को अटल नवीकरण और शहरी पुनरोद्धार मिशन (अमृत) के तहत 266 करोड़ रुपये मंजूर किये गये.
दिल्ली के लिए बुनियादी सुविधाओं में सुधार के लिए प्रस्तावित मसौदे को स्वीकार करते हुए केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने यह राशि जारी करने के लिए मंजूरी प्रदान की.
दिल्ली के लिए स्वीकृत धनराशि
• वर्ष 2016 के आरंभ में ही 233 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी.
• अब तक केंद्र द्वारा कुल 489 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है जिसका उपयोग दिल्ली में पेयजल आपूर्ति तथा सीवरेज व्यवस्था ठीक करने में किया जायेगा.
• दिल्ली की वर्ष 2016-17 की वार्षिक कार्य योजना के अनुसार पूर्वी नगर निगम में दिल्ली जल बोर्ड की जलापूर्ति योजनाओं के लिए 102 करोड़ रुपये रखे गये हैं.
• उत्तरी नगर निगम की सीवरेज परियोजना पर 95 करोड़ रुपये जबकि दक्षिण नगर निगम की एक जल निकासी परियोजना पर 8 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान जताया गया है.
• इससे पूर्व दिल्ली सरकार द्वारा 2015-16 के लिए दक्षिण नगर निगम में 113 करोड़ रुपये मंजूर किये गये.
• केंद्र सरकार द्वारा अमृत कार्य योजना के तहत भारत के 14 राज्यों के लिए अगले तीन वर्षों हेतु धनराशि पहले ही स्वीकृत की जा चुकी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation