केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को मूल वेतन के 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 31 प्रतिशत कर दिया गया है. यह वृद्धि एक जुलाई, 2021 से प्रभावी होगी. इस साल जुलाई में महंगाई भत्ते की दर 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दी गई थी. अब तीन प्रतिशत की वृद्धि के साथ महंगाई भत्ते की दर 31 प्रतिशत हो जाएगी.
महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 31 प्रतिशत कर दिया गया है. इसका मतलब ये हुआ कि केंद्रीय कर्मचारियों को अब महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत मिलेगा. इसका फायदा एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा. अब वित्त मंत्रालय ने जानकारी दी है कि यह बढ़ोतरी जुलाई की सैलरी से ही लागू हो जाएगी.
वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले व्यय विभाग ने एक कार्यालय ज्ञापन में कहा कि ‘मूल वेतन' का अर्थ 7वें वेतन आयोग के अनुसार प्राप्त वेतन है और इसमें कोई अन्य विशेष वेतन या भत्ता शामिल नहीं है. यह बढ़ोतरी रक्षा सेवाओं से वेतन पाने वाले असैन्य कर्मचारियों पर भी लागू होगी, जबकि सशस्त्र बलों के कर्मियों और रेलवे कर्मचारियों के संबंध में रक्षा और रेल मंत्रालय अलग से आदेश जारी करेंगे.
इतने लाख कर्मचारियों को होगा फायदा
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए सरकार को हर साल 9488 करोड़ रुपये करीब हर साल सरकार खर्च करेगी. यह बढ़त 01 जुलाई 2021 से लागू होगी. बता दें कि सरकार के इस निर्णय से केंद्र के 47.14 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनधारियों को लाभ मिलेगा.
1 जुलाई से लागू होगी
केंद्र सरकार की घोषणा के अनुसार महंगाई भत्ते में नई बढ़ोतरी इस साल 01 जुलाई से लागू मानी जाएगी. सरकार ने इससे पहले जुलाई में ही महंगाई भत्ता (DA Hike) में 11 प्रतिशत की वृद्धि कर उसे 28 प्रतिशत किया था. उसके बाद अब इसमें 3 प्रतिशत बढ़ोतरी और हो गई है. इसके चलते अब सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) मिलेगा.
सरकार ने क्यों ऐलान किया?
लेबर मिनिस्ट्री ने हाल में जून, जुलाई और अगस्त के अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के आंकड़े जारी किए थे. अगस्त में जारी हुए AICPI के इंडेक्स से पता चला कि वह 123 अंक पर पहुंच चुका है. यह इंडेक्स जितना ज्यादा ऊपर बढ़ता है, उससे महंगाई का स्तर बढ़ने का संकेत मिलता है. इसी के आधार पर केंद्र सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) का घोषणा करती है.
जानिए क्या है महंगाई भत्ता (DA)?
महंगाई भत्ता कर्मचारी के बेसिक सैलरी का एक निश्चित हिस्सा होता है. देश में महंगाई के असर को कम करने के लिए सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देती है. इसे समय-समय पर बढ़ाया जाता है. पेंशनर्स को महंगाई राहत (DR) के तौर पर यह लाभ मिलता है. केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में साल में दो बार इजाफा होता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation