केंद्र सरकार ने आधार कार्ड को सिम कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया को आसान बनाने की पहल की है. मीडिया में प्रकाशित जानकारी के अनुसार सिम के री वैरिफिकेशन की प्रोसेस को आसान बनाया जा रहा है.
नयी प्रक्रिया में उपयोगकर्ता के घर जाकर वैरिफिकेशन और वन टाइम पासवर्ड से वैरिफिकेशन करना शामिल है. नये निर्देश के अनुसार टेलीकॉम ऑपरेटरों को कहा गया है कि वे उपयोगकर्ताओं को उनके घर जाकर वेरिफिकेशन करने का विकल्प प्रदान करें.
मोबाइल कंपनियों से कहा गया है कि वह वेबसाइट व अन्य माध्यमों से उपयोगकर्ता को यह सुविधा दें कि वह घर पर वेरिफिकेशन के लिए जा सकें. इसके अतिरिक्त वन टाइम पासवर्ड व आईवीआरएस से वेरिफिकेशन करने की सुविधा भी शुरू करें.
मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार दूरसंचार मंत्रालय ने घर बैठे मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने की रूपरेखा तैयार कर ली है और इसे जल्द जारी किया जा सकता है.
सरकार द्वारा एक नंबर जारी किया जायेगा. मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने के लिए उसे इस पर आधार नंबर मैसेज करना होगा. इसके बाद आधार में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इस ओटीपी को भी इसी नंबर पर भेजना होगा. इस नंबर को भेजते ही आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation