मशहूर गिटारिस्ट एडी वैन हेलेन का 06 अक्टूबर 2020 को निधन हो गया. वे 65 वर्ष के थे और लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. इस खबर की पुष्टि उनके बेटे वोल्फ वैन हेलेन ने की है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पिता की एक फोटो शेयर की और लिखा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं ये लिख रहा हूं. लेकिन मेरे पिता, एडवर्ड लोडिक वैन हेलन, आज सुबह कैंसर के साथ अपनी लंबी और कठिन लड़ाई हार चुके हैं.
एडी के बेटे वोल्फ ने पिता के निधन पर भावुक पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा कि वह बेहतरीन पिता था, उनके साथ स्टेज पर यहा स्टेज से इतर बिताया एक एक पल मेरे लिए खास तोहफा है. मेरा दिल टूटा है और मुझे नहीं लगता है कि मैं इस क्षति से कभी भी उबर पाऊंगा. उन्होंने कहा कि मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं पॉप.
— Wolf Van Halen (@WolfVanHalen) October 6, 2020
एडी वैन हेलन के बारे में
• एडी हैलेन का जन्म नीदरलैंड में हुआ था, जबकि उनका लालन-पालन कैलिफोर्निया में हुआ था.
• वैन हैलेन ने रॉक ग्रुप की शुरुआत 1970 में अपने भाई एलेक्स के साथ की थी और बहुत जल्द इसे लोकप्रियता मिल गई थी. इस ग्रुप ने रनिंग विद द डेविल और इरप्शन जैसे हिट गाने दिए.
• एडी हैलेन टॉप 20 बेस्ट सेलिंग आर्टिस्ट थे. वे डच अप्रवासी थे, जो अपनी पीढ़ी के सबसे महान अमेरिकी गिटारवादकों में एक माने जाते थे.
• उन्होंने साल 1978 में पहला डेब्यू एल्बम जारी किया था लेकिन इससे पहले उन्होंने एक गीत गाया था, जो हार्ड रॉक बैंड प्रसिद्ध सनसेट स्ट्रिप का एक प्रधान गीत बन गया.
• बिलबोर्ड चार्ट पर नंबर 19 पर शूट होने वाली उनकी यह एल्बम दशक के सबसे सफल डेब्यू में से एक थी.
• वहीं, रोलिंग स्टोर मैग्जीन ने फेमस गिटारिस्ट की एक लिस्ट जारी की थी, जिसमें वह 8वें स्थान पर थे. इसके अतिरिक्त उनके बैंड को साल 2007 में रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation