फ्रांस की फार्मास्यूटिकल कंपनी सनोफी पास्च्युर को 20 जनवरी 2010 को भारत में H1N1 टीका के चिकित्सीय परीक्षण की अनुमति दी गई. यह परीक्षण चंडीगढ़, पूना और दिल्ली में 100 से अधिक मरीजों पर तीन हफ़्तों तक किया जाएगा.
विश्व में लगभग 145 तरह के इन्फ्लुएंजा पाए जाते हैं. विदेशों में इसके लिए टीके मौजूद हैं, पर भारत में अभी ये शुरुआती चरण में है. चार देशी कंपनियों को टीके के उत्पादन के लिए चिकित्सीय परीक्षण की अनुमति दी गई है – ज़ायडस् कैडिला, सिरम इंस्टीट्यूट, पैनसिया और भारत बायोटेक.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation