केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 22 मई 2017 को पर्यावरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे के निधन के बाद डॉ हर्षवर्धन को पर्यावरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभालते हुए कहा कि संपूर्ण देश के लिए वायु और जल प्रदूषण एक गंभीर चिंता का विषय है, विशेष रूप से दिल्ली और एनसीआर में, जिसपर मंत्रालय प्राथमिकता से ध्यान देगा.
प्रभार लेने के बाद हर्षवर्धन ने दवे की स्मृति में मंत्रालय परिसर में एक पौधा लगाया. दवे ने अपनी वसीयत में लिखा था कि अगर आप मेरी यादों को जिंदा रखना चाहते हैं तो पौधारोपण करें. उन्होंने जोर देकर कहा था कि वह अपने नाम पर कोई प्रतिमा, स्मारक या कोई पुरस्कार नहीं चाहते. अनिल माधव दवे जीएम सरसों पर अंतिम फैसला लेने वाले थे.
मंत्रालय की संस्था दि जनेटिक इंजिनियरिंग अप्रेजल कमिटी आनुवांशिक रूप से संवर्धित फसलों का आकलन करती है. इस संस्था ने 11 मई 2017 को जीएम सरसों के व्यावसायिक इस्तेमाल की सिफारिश भेजी थी. इसके बाद, इस मुद्दे पर अंतिम फैसला लेने का जिम्मा पर्यावरण मंत्री को सौंप दिया गया था.
डॉ. हर्षवर्धन के बारे में:
• डॉ. हर्षवर्धन का जन्म 13 दिसम्बर 1954 को दिल्ली में हुआ था.
• डॉ॰ हर्षवर्धन भारतीय राजनेता हैं.
• ये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य हैं.
• ये कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से दिल्ली विधानसभा के सदस्य हैं.
• दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार (1993-1998) के दौरान इन्होंने स्वास्थ्य मन्त्री, कानून मन्त्री और शिक्षा मन्त्री सहित राज्य मन्त्रिमण्डल में विभिन्न पदों पर कार्य किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation