हरियाणा एवं उत्तराखंड खुले में शौच मुक्त प्रदेश घोषित

Jun 23, 2017, 11:03 IST

उत्तराखंड में 13 जिले, 95 ब्लॉ‍क, 7256 ग्राम पंचायतें और 15751 गांव हैं, जबकि हरियाणा में 21 जिले, 124 ब्लॉ‍क और 6083 ग्राम पंचायतें हैं.

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत उत्तराखंड और हरियाणा ने 22 जून 2017 को स्वयं को देश का चौथा और पांचवां खुले में शौच मुक्त राज्य घोषित किया.

यह दोनों राज्य सिक्किम, हिमाचल प्रदेश और केरल की श्रेणी में शामिल हो गए जो पहले ही खुले में शौच मुक्त राज्य घोषित हो चुके हैं. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) शुरू होने के ढ़ाई महीने के बाद ही राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता का दायरा 42 प्रतिशत से बढ़कर 64 प्रतिशत हो गया.

उत्तराखंड में 13 जिले, 95 ब्लॉ‍क, 7256 ग्राम पंचायतें और 15751 गांव हैं, जबकि हरियाणा में 21 जिले, 124 ब्लॉ‍क और 6083 ग्राम पंचायतें हैं. इन सभी ने क्रमश: देहरादून और चंडीगढ़ में खुद को खुले में शौच मुक्त घोषित किया.

New Facebook tools to protect Indian women profile photos


कैसे हुई लक्ष्य प्राप्ति

•    एक सर्वेक्षण के अनुसार वर्ष 2012 तक हरियाणा के कुल 30.24 लाख ग्रामीण घरों में से 7.3 लाख घरों में शौचालय नहीं बने थे. आज इन सभी घरों में 100 प्रतिशत लक्ष्य अर्जित कर लिया गया है. यहां 7.51 लाख शौचालय बना लिए गये हैं.

•    हरियाणा सरकार द्वारा पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत चुनाव लड़ने के लिए शर्त रखी गयी कि वही व्यक्ति चुनाव के लिए खड़ा हो सकता है जिसके घर में शौचालय है. इसके परिणामस्वरूप एक वर्ष में 51,000 शौचालयों का निर्माण किया गया.

•    स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत  स्वच्छता दृष्टिकोण से सामुदायिक नेतृत्व की भागीदारी से तथा विश्व बैंक के सहयोग से यह लक्ष्य हासिल किया जा सका.

•    प्रत्येक जिले में डिप्टी कमिश्नर की निगरानी में तीन से चार माह के अभियान से शौचालय निर्माण किया गया.

•    जिला स्तर से लेकर गांव स्तर तक विभिन्न टीमों का निर्माण किया गया जिसमें सरकारी अधिकारी, गैर सरकारी संगठन, युवा तथा पंचायती राज व्यवस्था के अधिकारी शामिल थे.

•    ग्राम स्तर पर निगरानी समिति का निर्माण किया गया ताकि गांव को खुले में शौच मुक्त बनाने पर हो रही प्रगति पर निगरानी रखी जा सके.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News