हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 08 अक्टूबर 2018 को घोषणा की कि हरियाणा सरकार आतंकवाद निरोधक बल (एटीएफ) का गठन करेगी. इस बल का नाम ‘कवच’ रखा जायेगा जिसमें राज्य पुलिस से विशेष रूप से प्रशिक्षित जवान शामिल होंगे.
कवच नामक यह बल राज्य की वर्तमान सुरक्षा चुनौतियों का सामना करेगा. हरियाणा पुलिस के चुनिंदा जवानों को इसमें शामिल किया जाएगा जिन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) से प्रशिक्षण हासिल होगा.
मुख्य बिंदु
• गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे शहरों की आवश्यकता को देखते हुए इस बल के गठन का फैसला लिया गया है.
• ‘कवच’ नामक इस सुरक्षा बल का मुख्यालय गुरुग्राम में बनाया जायेगा.
• इस बल में कुल 150 जवान होंगे तथा 50-50 के चरण में इनकी भर्ती होगी.
• नवनियुक्त सुरक्षाकर्मियों का प्रशिक्षण मानेसर स्थित स्थित राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) के कैंप में किया जायेगा. यहां इन जवानों को 14 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
• इस बल का कार्य आतंकवाद एवं दूसरे बड़े खतरों से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा.
• इस बल की कमान एडीजी रैंक के अधिकारी द्वारा संभाली जाएगी.
पृष्ठभूमि
पठानकोट और मुंबई पर हमले के बाद यह कहा जा रहा था कि यदि उस समय वहां त्वरित कार्यवाही बल होता तो शायद इतना नुकसान नहीं होता. एटीएफ के गठन का उद्देश्य (भविष्य के लिए) बेहतर तैयारी है. इसलिए हरियाणा में एटीएफ के गठन के तौर-तरीके को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
यह बल उन सुरक्षा चुनौतियों से निपटेगा जिनका हरियाणा वर्तमान में सामना कर रहा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह भी बताया कि यह बल उन सुरक्षा चुनौतियों से निपटेगा जिनका हम वर्तमान में सामना कर रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बल का गठन राज्य के समक्ष आ रहे किसी विशिष्ट खतरे से निपटने के लिए नहीं किया जा रहा है.
Latest Stories
भारत की पहली बुलेट ट्रेन कब दौड़ेगी, कहाँ-कहाँ होगा स्टॉपेज, रेल मंत्री ने दिया जवाब
राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्सCurrent Affairs One Liners 10 Oct 2025: किसे दिया गया इस साल का नोबेल शांति पुरस्कार? जानें यहां
एक पंक्ति मेंNobel Prize 2025: इस सुप्रसिद्ध लेखक को मिला साहित्य का नोबेल पुरस्कार, जानें नाम
न्यूज़ कैप्सूल
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation