हरियाणा सरकार द्वारा आतंकवाद निरोधक बल ‘कवच’ की घोषणा

Oct 9, 2018, 13:42 IST

कवच नामक यह बल राज्य की वर्तमान सुरक्षा चुनौतियों का सामना करेगा. हरियाणा पुलिस के उन जवानों को इसमें शामिल किया जाएगा जिन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) से प्रशिक्षण हासिल होगा.

Haryana government to set up anti terrorist force kavach
Haryana government to set up anti terrorist force kavach

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 08 अक्टूबर 2018 को घोषणा की कि हरियाणा सरकार आतंकवाद निरोधक बल (एटीएफ) का गठन करेगी. इस बल का नाम ‘कवच’ रखा जायेगा जिसमें राज्य पुलिस से विशेष रूप से प्रशिक्षित जवान शामिल होंगे.

कवच नामक यह बल राज्य की वर्तमान सुरक्षा चुनौतियों का सामना करेगा. हरियाणा पुलिस के चुनिंदा जवानों को इसमें शामिल किया जाएगा जिन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) से प्रशिक्षण हासिल होगा.

मुख्य बिंदु

•    गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे शहरों की आवश्यकता को देखते हुए इस बल के गठन का फैसला लिया गया है.

•    ‘कवच’ नामक इस सुरक्षा बल का मुख्यालय गुरुग्राम में बनाया जायेगा.

•    इस बल में कुल 150 जवान होंगे तथा 50-50 के चरण में इनकी भर्ती होगी.

•    नवनियुक्त सुरक्षाकर्मियों का प्रशिक्षण मानेसर स्थित स्थित राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) के कैंप में किया जायेगा. यहां इन जवानों को 14 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जायेगा.

•    इस बल का कार्य आतंकवाद एवं दूसरे बड़े खतरों से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा.

•    इस बल की कमान एडीजी रैंक के अधिकारी द्वारा संभाली जाएगी.

पृष्ठभूमि

पठानकोट और मुंबई पर हमले के बाद यह कहा जा रहा था कि यदि उस समय वहां त्वरित कार्यवाही बल होता तो शायद इतना नुकसान नहीं होता. एटीएफ के गठन का उद्देश्य (भविष्य के लिए) बेहतर तैयारी है. इसलिए हरियाणा में एटीएफ के गठन के तौर-तरीके को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

यह बल उन सुरक्षा चुनौतियों से निपटेगा जिनका हरियाणा वर्तमान में सामना कर रहा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह भी बताया कि यह बल उन सुरक्षा चुनौतियों से निपटेगा जिनका हम वर्तमान में सामना कर रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बल का गठन राज्य के समक्ष आ रहे किसी विशिष्ट खतरे से निपटने के लिए नहीं किया जा रहा है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News