असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल द्वारा 25 दिसंबर 2016 को स्वास्थ्य बीमा योजना, अटल अमृत अभियान, आरंभ किया गया. इस अभियान का आरंभ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 92वें जन्मदिवस के अवसर पर किया गया.
अटल अमृत स्वास्थ्य बीमा
• इस योजना के अंतर्गत 6 प्रकार के रोगों की श्रेणियों में शामिल 437 बीमारियों के इलाज़ का खर्च उठाया जाएगा.
• बीमाकृत व्यक्ति को एक स्मार्ट कार्ड दिया जायेगा.
• इससे बीमाकृत व्यक्ति देश के किसी भी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 2 लाख रुपये तक का खर्च कार्ड से दे सकता है.
• यह खर्च 2 लाख से अधिक होने पर बीमाकृत व्यक्ति को स्वयं देना होगा.
• इस योजना का लाभ 5 लाख से कम वार्षिक आय वाले सभी परिवार ले सकते हैं.
• गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के परिवार के सभी सदस्यों को इस योजना में निःशुल्क शामिल किया जायेगा.
• अन्य व्यक्ति जो गरीबी रेखा से ऊपर हैं उन्हें 100 रुपये देकर स्वयं को योजना में पंजीकृत करना होगा.
• इस योजना के क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत एक अलग सोसायटी का गठन किया जाएगा.
पूर्वोत्तर क्षेत्रों में असम सबसे बड़ा राज्य है तथा यहां स्वास्थ्य सुविधाओं और आधारभूत ढांचे के अभाव के कारण लोगों को दूसरे राज्यों जैसे दिल्ली, कोलकाता अथवा दक्षिण भारतीय शहरों का रुख करना पड़ता है. इस योजना का उद्देश्य नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा तथा अच्छी गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना है. इस अभियान के लिए सरकार ने 200 करोड़ का बजट रखा है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation