केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 09 अक्टूबर 2019 को नई दिल्ली में “डब्ल्यूएचओ भारत देश सहयोग रणनीति 2019-2023: परिवर्तन का समय” को लॉन्च किया है.
देश सहयोग रणनीति (सीसीएस) का उद्देश्य भारत को अपने स्वास्थ्य क्षेत्र के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए भारत के साथ अपने कार्य की योजना बनाने हेतु एक रणनीतिक रोडमैप तैयार करना है. इसका मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य क्षेत्र के लक्ष्यों को प्राप्त करना तथा लोगों के स्वास्थ्य को अच्छा बनाना एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में बदलाव लाना है.
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है तथा स्वास्थ्य क्षेत्र में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा हैं. डब्ल्यूएचओ ने भारत के साथ रणनीतिक सहयोग के लिए चार क्षेत्रों की पहचान की है.
ये चार क्षेत्र निम्न है:
• यूएचसी कार्यक्रम को तेजी से आगे बढ़ाना
• स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देना
• स्वास्थ्य आपात स्थितियों के खिलाफ जनसंख्या को अच्छे ढंग से संरक्षित करना
• स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत के वैश्विक नेतृत्व को बढ़ाने के लिए
भारत ने अपने स्वास्थ्य क्षेत्र के विभिन्न आयामों में उल्लेखनीय प्रगति की है. केंद्र सरकार पिछले कुछ वर्षों से स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने तथा रोजमर्रा की जिंदगी में स्वास्थ्य को प्राथमिकता बनाने की आवश्यकता पर जोर दे रही है. सरकार ने इस संबंध में फिट इंडिया, ईट राइट इंडिया और पोषण अभियान जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का पहल की है.
इसके अलावा, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि खाद्य सुरक्षा, पर्यावरण और व्यावसायिक स्वास्थ्य, सड़क दुर्घटनाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य क्षेत्रों पर ध्यान देने की आवश्यकता है.
पृष्ठभूमि
जिन कार्यों को डब्ल्यूएचओ पूरा कर रहा है, सीसीएस को इसी आधार पर तैयार किया गया है. इसके अलावा सीसीएस में वर्तमान की और उभरती हुई स्वास्थ्य जरूरतों और चुनौतियों को शामिल किया गया है.
भारत सीसीएस, डब्ल्यूएचओ के 13वीं सामान्य कार्य योजना, सतत विकास लक्ष्य और डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया की आठ प्रमुख प्राथमिकताओं के अनुरूप है. डब्ल्यूएचओ द्वारा इसमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को समर्थन प्रदान करने के बारे में बताया गया है. यह रणनीतिक दस्तावेज भारत की राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति, 2017 और आयुष्मान भारत पर आधारित है.
यह भी पढ़ें:भारत को मिला पहला राफेल विमान, रक्षा मंत्री ने भारत के पहले राफेल विमान की शस्त्र पूजा की
यह भी पढ़ें:सरकार ने युद्ध में हताहत हुए सैनिकों के परिवारों के मुआवजे में 4 गुना बढ़ोतरी की
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation