Dengue in Delhi: कोरोना वायरस (Corona virus) का कहर कुछ कम होने के बीच अब डेंगू (Dengue) ने चिंता बढ़ानी शुरू कर दी है. दिल्ली में इस समय डेंगू लगातार बढ़ रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बढ़ते डेंगू के मामलों को ध्यान में रखते हुए आज (01 नवंबर 2021) डेंगू की स्थिति की समीक्षा के लिए दिल्ली सरकार के साथ बैठक की.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दिल्ली सरकार के साथ मिलकर डेंगू के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए चर्चा की. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दिल्ली में डेंगू की स्थिति की समीक्षा के दौरान केंद्र और राज्यों के बीच सक्रिय समन्वय पर जोर दिया. साथ ही कहा कि कई गरीब लोगों का ठीक से निदान नहीं किया जाता है और उनकी मृत्यु की सूचना नहीं दी जाती है, परीक्षण में तेजी लाने की आवश्यकता है.
Union Health Minister Mansukh Mandaviya chairs review meeting on dengue situation in Delhi
— ANI (@ANI) November 1, 2021
"On-ground initiatives like hotspot identification, fogging&timely treatment to be carried out. Centre is also sending a team of experts to States with rising Dengue cases," he says. pic.twitter.com/YUQ4mCyisf
डेंगू के मामलों में उछाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामलों में उछाल देखा गया है. पिछले सप्ताह जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में इस साल डेंगू के 1,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. इसमें पिछले सप्ताह 280 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे. इस सीजन में डेंगू के कुल मामलों में से अकेले इस महीने के पहले 23 दिनों में ही 665 मामले दर्ज किए गए हैं।
डेंगू का कहर दिल्ली समेत कई राज्यों में
बता दें कि मच्छर जनित बीमारी डेंगू का कहर दिल्ली समेत देशभर के कई अन्य राज्यों में फैल रहा है. दिल्ली सरकार ने तो चिकनगुनिया व मलेरिया के साथ डेंगू को भी महामारी एक्ट के तहत अधिसूचित रोग घोषित कर दिया है. दिल्ली के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय की तरफ से जारी अधिसूचना के तहत अब सभी सरकारी व निजी अस्पतालों को कोरोना और टीबी की तरह ही डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया के हर मरीज की जानकारी नोडल सिविक एजेंसी को उपलब्ध कराना आवश्यक होगा.
नगर निकाय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार
नगर निकाय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में 30 अक्टूबर तक डेंगू से छह लोगों की मौत हुई और कुल 1537 मामले सामने आए, जो कि साल 2018 में इस अवधि में सामने आए मामलों के बाद से सर्वाधिक है. इस साल, सितंबर में डेंगू के 217 मामले सामने आए थे, जो कि पिछले तीन साल में इस महीने में सामने आए सर्वाधिक मामले थे.
दिल्ली नगर निगम की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 5 साल में ये तीसरी बार हुआ जब अक्टूबर में डेंगू के इतने ज्यादा मामले सामने आए हों. इससे पहले साल 2016 में डेंगू के 1,517 और साल 2017 में 2,022 मरीज सामने आए थे. जबकि, साल 2018 में 1,114, साल 2019 में 787 और साल 2020 में 346 केस रिपोर्ट हुए थे.
डेंगू के सबसे ज्यादा मामले इन इलाकों में
नगर निगम की तरफ से जारी किए आंकड़ों की मानें तो पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा 134 मामले उत्तरी दिल्ली नगर निगम में सामने आए हैं. उसके बाद 127 मरीज दक्षिणी दिल्ली नगर निगम और 69 मरीज पूर्वी दिल्ली नगर निगम में सामने आए. वहीं, अब तक सबसे ज्यादा 122 मामले साउथ दिल्ली, 120 मामले सेंट्रल दिल्ली, 96-96 मामले शाह (साउथ) और वेस्ट दिल्ली में सामने आ चुके हैं. वहीं, 89 मामले नजफगढ़ में आ चुके हैं.
केंद्र सरकार एक्शन मोड में
दिल्ली में बढ़ते डेंगू के मामलों को देखते हुए केंद्र सरककर भी एक्शन मोड में आ गई है. राजधानी में बढ़ते डेंगू के मामलों को देख केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने समीक्षा बैठक की. इस रिव्यू मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने कहा कि कई गरीब लोगों का ठीक इलाज नहीं किया जाता है और उनकी मौत की सूचना नहीं दी जाती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation