जापान के हिदेकी मत्सुयुमा ने 2016 हीरो वर्ल्ड चैलेंज गोल्फ खिताब जीता. इस महान गोल्फ की मेजबानी में होने वाला टूर्नामेंट जीतकर वे जापान का गौरव बढ़ाया. पंद्रह महीने बाद कोर्स पर लौटे वुड्स 17 खिलाड़ियों में 15वें स्थान पर रहे जिन्होंने आखिरी दौर में चार ओवर 76 का स्कोर किया. हिदेकी मत्युसुमा ने आखिरी दौर में 73 का स्कोर किया.
यह पिछले पांच टूर्नामेंटों में उनकी चौथी जीत है. रियो ओलंपिक के रजत पदक विजेता स्वीडन के हेनरिक स्टेंसन दो स्ट्रोक्स पीछे रहे. वुड्स का कुल चार अंडर 284 का स्कोर रहा और वह मात्सुयामा से 14 शॉट पीछे रहे.
गोल्फ के बारे में:
• गोल्फ गेंद और क्लब से खेला जाने वाला एक व्यक्तिगत खेल है.
• इसमें खिलाड़ी तरह-तरह के क्लबों का प्रयोग करते हुए गोल्फ के मैदान में दूरी पर स्थित एक छेद में गेंद को डालने का प्रयत्न करते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation