हिमाचल प्रदेश विधानसभा करेगी पीठासीन अधिकारियों के 82वें सम्मेलन की मेजबानी
हिमाचल प्रदेश विधानसभा 16 नवंबर से 19 नवंबर, 2021 तक शिमला में पीठासीन अधिकारियों के 82वें सम्मेलन की मेजबानी करेगी.

हिमाचल प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने बीते बुधवार अर्थात 10 नवंबर, 2021 को यह जानकारी दी है कि, हिमाचल प्रदेश विधानसभा 16 नवंबर से 19 नवंबर, 2021 तक शिमला में पीठासीन अधिकारियों के 82वें सम्मेलन की मेजबानी करेगी जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहेंगे.
पीठासीन अधिकारियों के 82वें सम्मेलन शामिल होंगे ये प्रतिनिधि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस सम्मेलन में आभासी तौर पर भाग लेंगे और उद्घाटन के दिन प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के साथ-साथ देश की सभी विधानसभाओं के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी इस सम्मेलन में भाग लेंगे.
इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री, मंत्री और राज्य विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष भी उक्त सम्मेलन में भाग लेंगे.
पीठासीन अधिकारियों सम्मेलन के बारे में हिमाचल प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष के महत्त्वपूर्ण बयान
मीडिया से बात करते हुए परमार ने यह भी कहा कि, विधान सभाओं और परिषदों के सचिवों का 58वां सम्मेलन भी इन तिथियों पर विधानसभा परिसर में आयोजित किया जाएगा.
“विधानसभा परिसर को 14 से 16 सितंबर, 1921 में पीठासीन अधिकारियों के पहले सम्मेलन की मेजबानी करने का सम्मान मिला था और अब, इस सम्मेलन के शताब्दी वर्ष पर ठीक उसी जगह पर आयोजित किया जा रहा है. पहले यह सम्मेलन धर्मशाला में होना था, लेकिन ऐतिहासिक तथ्यों को ध्यान में रखते हुए इसे शिमला स्थानांतरित कर दिया गया.' उन्होंने फिर यह कहा कि, यह 7वां सम्मेलन है जो शिमला में आयोजित किया जा रहा है क्योंकि इससे पहले हिमाचल प्रदेश में इस तरह के आयोजन वर्ष, 1921, 1926, 1933, 1939, 1976 और 1997 में हुए थे.
हिमाचल प्रदेश बना दालचीनी की संगठित खेती शुरू करने वाला पहला भारतीय राज्य
फिर, उन्होंने आगे यह भी कि, इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सरकार की तीन शाखाओं - कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका पर चर्चा करना है ताकि इन प्रणालियों को और मजबूत किया जा सके.
उन्होंने आगे यह भी बताया कि, इस सम्मेलन में शामिल होने वाले सभी पीठासीन अधिकारियों को अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ शिमला के महत्वपूर्ण दर्शनीय पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी कराया जाएगा ताकि इस हिल स्टेशन का प्रतिबिंब देश के सभी लोगों तक पहुंचे.
जानिये केरल सरकार की हरित कर्म सेना के बारे में यहां सब कुछ
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS