Hindi Current Affairs One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, विश्व शिक्षक दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने हाल ही में कहा कि उसने जितने करोड़ रुपये में एसबी एनर्जी इंडिया का अधिग्रहण कर लिया है-26,000 करोड़ रुपये
• वह देश जिसके नए प्रधानमंत्री के रूप में फुमिओ किशिदा ने पदभार ग्रहण कर लिया है- जापान
• वह राज्य सरकार जिसने अपने क्षेत्र में हाथियों को करंट लगने से होने वाली मौत से बचाने के उद्देश्य से बिजली वितरण कंपनियों को 445.75 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं- ओडिशा
• केंद्र सरकार ने मशहूर कॉमिक कैरेक्टर चाचा चौधरी को जिस मिशन का आधिकारिक शुभंकर घोषित किया- नमामि गंगे मिशन
• विश्व शिक्षक दिवस (World Teacher day) जिस दिन मनाया जाता है-5 अक्टूबर
• जिस देश के प्रधानमंत्री अबी अहमद ने पांच साल के दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली है- इथियोपिया
• वह देश जिसने पहली बार परमाणु पनडुब्बी से लॉन्च किए जाने वाले घातक जिरकोन हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है- रूस
• आरबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा के जिस पूर्व महाप्रबंधक को एनबीएफसी का प्रशासक नियुक्त किया है- रजनीश शर्मा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation