Hindi Current Affairs One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें भारतीय जीवन बीमा निगम, गंगा नदी डॉल्फिन दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रबंध निदेशक के रूप में जिसने कार्यभार संभाला है- बीसी पटनायक
• गंगा नदी डॉल्फिन दिवस (Ganga River Dolphin Day) जिस दिन मनाया जाता है-5 अक्टूबर
• जिस राज्य सरकार द्वारा ‘राष्ट्रीय एकता और राष्ट्रीय योगदान हेतु लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई पुरस्कार’ प्रदान किया जाता है- असम
• हाल ही में जिस मंत्रालय ने ड्रोन-आधारित वैक्सीन डिलीवरी मॉडल ‘ड्रोन रिस्पांस एंड आउटरीच इन नॉर्थ ईस्ट’ (i-Drone) नाम से लॉन्च किया है- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
• हिंदी एवं गुजराती की 300 फिल्में और रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले जिस कलाकार का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- अरविंद त्रिवेदी
• टी-20 क्रिकेट में 400 छक्के मारने वाले भारत के पहले खिलाड़ी एवं दुनिया के सातवें बल्लेबाज जो बन गए हैं- रोहित शर्मा
• अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) ने हाल ही में जिसको भारत में अपना नया प्रमुख नियुक्त करने की घोषणा की- वेंडी वर्नर
• दालचीनी की संगठित खेती शुरू करने वाला पहला राज्य जो बन गया है- हिमाचल प्रदेश
Comments
All Comments (0)
Join the conversation