Hindi Current Affairs One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें फीफा वर्ल्ड कप 2022, अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• फीफा वर्ल्ड कप 2022 जिस देश में आयोजित होने वाला है- कतर
• तेलंगाना के जिस गांव को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव चुना गया है- पोचमपल्ली
• हाल ही में दिल्ली में स्थित रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान (आईडीएसए) का नाम जिसके नाम पर रखने की घोषणा की गयी है- मनोहर पर्रिकर
• अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस (International Students Day) जिस दिन मनाया जाता है-17 नवंबर
• हाल ही में जिस देश ने भारत की वायु-रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए भारत को S-400 मिसाइल प्रणाली की डिलीवरी शुरू कर दी है- रूस
• भारत ने अभी हाल ही में अंटार्टिका के लिए अपना जो अभियान शुरू किया है-41वां वैज्ञानिक अभियान
• अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) ने बयान के मुताबिक, ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए वर्ष 2030 तक दुनिया को मीथेन उत्सर्जन में जितने प्रतिशत की कटौती का लक्ष्य जरुर हासिल कर लेना चाहिए-30 प्रतिशत
• उत्तर प्रदेश के जिस शहर में 17 नवंबर से 19 नवंबर तक एक हॉट एयर बैलून कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है- वाराणसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation