Hindi Current Affairs One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, क्रिप्टोकरेंसी और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत ने वर्ष 2030 तक जितने हजार अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य तय किया है- दो हजार अरब डॉलर
• जो राज्य पुरुष जूनियर हॉकी विश्वकप की मेजबानी करने वाला है- ओडिशा
• हाल ही में जिस देश ने सभी क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) लेनदेन को अवैध घोषित किया- चीन
• हाल ही में भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (Botanical Survey of India) ने अपने नए प्रकाशन प्लांट डिस्कवरी, 2020 में देश की वनस्पतियों में जितने नई प्रजातियाँ जोड़ी हैं-267
• विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) जिस दिन मनाया जाता है-27 सितंबर
• टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी जो बन गए हैं- विराट कोहली
• जिस राज्य की सोजत मेहंदी को सरकार की ओर से जीआई टैग प्रदान किया गया है- राजस्थान
• वायुसेना का नया उप प्रमुख जिसे नियुक्त किया गया है- एयर मार्शल संदीप सिंह
Comments
All Comments (0)
Join the conversation