दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की बढ़त प्राप्त की. इस श्रृंखला का तीसरा मैच बफेलो पार्क स्टेडियम, लंदन में 21 जनवरी 2015 को खेला गया.
इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया परन्तु वेस्टइंडीज की टीम 33.4 ओवर में 122 रन पर ही आउट हो गई.
दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 28 रन देकर चार विकेट लिए. इमरान ताहिर के अलावा वर्नन फिलेंडर ने 27 रन देकर तीन जबकि डेल स्टेन ने 21 रन देकर दो विकेट चटकाए.
इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने हाशिम अमला (63 गेंद में नाबाद 61, नौ चौके) और फाफ डु प्लेसिस (71 गेंद में नाबाद 51, पांच चौके) के अर्धशतकों और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 97 रन की अटूट साझेदारी की मदद से 24 . 4 ओवर में ही एक विकेट पर 124 रन बनाकर मैच जीत लिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation