ब्रिटेन द्वारा जारी की गयी सबसे अमीर लोगों की सूची में हिंदुजा बंधु का नाम सबसे ऊपर है. हिंदुजा बंधुओं की अनुमानित संपत्ति बढ़कर 16.2 अरब हो गई है. उनकी संपत्ति में पिछले साल की अपेक्षा 3.2 अरब की वृद्धि हुई है.
- हिंदुजा बंधुओं के अलावा इस साल की 1000 अमीरों की सूची में 40 से ज्यादा भारतीय मूल के लोगों के नाम शामिल हैं.
- ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के फैसले से जन्मी अनिश्चितता का वहां के अरबतियों के कमाने की क्षमता प्रभावित नहीं हुई है.
- उनकी कुल संपत्ति बढ़कर 658 अरब पौंड पहुंच गई है जो पिछले साल की तुलना में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाती है.
अन्य अरबपति-
- ब्रिटेन द्वारा जारी की गयी इस सूची में 81 साल के श्रीचंद हिंदुजा और 77 साल के गोपीचंद हिंदुजा ब्रिटेन के 134 अरबतियों में शीर्ष पर हैं.
- हिंदुजा समूह ने तेल एवं गैस, आटोमोटिव, आईटी, ऊर्जा, मीडिया, बैंकिंग, संपत्ति और हेल्थकेयर जैसे क्षेत्रों में निवेश करके यह कमाई की है.
- उनका हालिया प्रोजेक्ट 350 मिलियन पाउंड का है जिसमें लंदन के पुराने युद्ध कार्यालय को फाइव स्टार होटल और लग्जरी अपार्टमेंट्स में बदलना है.
सूची में अन्य भारतीय-
- अन्य भारतीय अमीरों में डेविड और सिमोन रूबेन का नाम है, डेविड और सिमोन रूबेन पिछले साल इस सूची में शीर्ष पर थे.
- इस बार 14 अरब पाउंड के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
- उनके बाद चौथे स्थान पर 13.2 अरब पाउंड की संपत्ति के साथ लक्ष्मी मित्तल का नाम है.
- सूची में भारतीय मूल के श्रीप्रकाश लोहिया, अनिल अग्रवाल, सुनील वासवानी, सिमॉन, बॉनी एवं रोबिन अरोड़ा, नीवन एवं वर्षा इंजीनियर्स फार्मास्यूटिकल्स, जसमिंदर सिंह और गुजराती बंधु मोहसिन व जुबेर इसा, लार्ड स्वराज पाल, मठाडू बंधु राज, टोनी व हरपाल शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation