हॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता किर्क डगलस (Kirk Douglas) का 05 फरवरी 2020 को निधन हो गया. वे 103 वर्ष के थे. किर्क डगलस के बेटे माइकल डगलस ने इंस्टाग्राम पर उनके निधन की खबर दी. किर्क डगलस ने 6 दशकों तक हॉलिवुड पर राज किया. वे अमेरिकी सिनेमा के गोल्डेन एरा के एक सफल अभिनेता रहे हैं.
किर्क डगलस एक अमेरिकी अभिनेता, निर्माता, निर्देशक एवं लेखक थे. उनके निधन पर हॉलीवुड जगत में शोक की लहर है. हॉलीवुड सिनेमा के स्वर्णिम युग के अंतिम जीवित सुपरस्टार में से एक थे. किर्क डगलस के बेटे माइकल डगलस ने कहा कि दुनिया के लिए वे एक लेजेंड एक्टर थे और रहेंगे.
किर्क डगलस के बारे में
• किर्क डगलस का जन्म 09 दिसंबर 1916 को हुआ था. किर्क डगलस एक अमेरिकी अभिनेता, निर्माता, निर्देशक और लेखक थे.
• हॉलीवुड में 50 साल पूरे करने के अवसर पर साल 1996 में उन्हें ‘ऑस्कर’ के मानद पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
• उन्होंने एक स्टेज अभिनेता के रूप में अपना करियर शुरू किया था. उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिकी नौसेना में सेवा की थी.
• उन्होंने अपने करियर में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया. उन्हें ‘स्पार्टकस’ और ‘पाथ्स ऑफ ग्लोरी’ के अभिनेता के तौर पर जाना जाता है.
यह भी पढ़ें:मशहूर बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट की हेलिकॉप्टर हादसे में निधन, जानिए उनके बारे में सब कुछ
• किर्क डगलस ने दो शादियां की थी. उनके तीन बेटें हैं. वे न्याय के प्रति प्रतिबद्ध एक मानवतावादी व्यक्ति थे.
• किर्क डगलस ने 6 दशकों तक हॉलिवुड पर राज किया तथा 'स्पार्टकस', 'चैंपियन', 'एस इन द होल' और 'डिटेक्टिव स्टोरी' के अतिरिक्त कई यादगार रोल निभाए.
• साल 1949 में आई फिल्म 'चैंपियन' ने किर्क डगलस को अंतरराष्ट्रीय स्टार बना दिया था. इस फिल्म में उनकी अभिनय को खूब सराहा गया.
• उनको डेब्यू करने के तीन साल के अंदर ही ऑस्कर के लिए पहला नॉमिनेशन मिला था. उन्हें इसके बाद तीन और अकेडमी पुरस्कार के लिए नॉमिनेशन मिला था.
• किर्क डगलस एक मशहूर लेखक भी थे. उन्होंने दस किताबें भी लिखीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation