Monkeypox virus outbreak: कोरोना वायरस महामारी के बीच अब दुनिया में एक और वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. विश्वभर में एक नई बीमारी का डर फैल रहा है. इस बीमारी का नाम मंकीपॉक्स है. इस पर यूरोप के स्वास्थ्य विभाग से लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) तक के वैज्ञानिकों ने चिंता जताई है.
बता दें यूरोप से लेकर अमेरिका तक मंकीपॉक्स (Monkeypox) का संक्रमण फैल रहा है. बीते 15 दिन में लगभग 15 देशों में मंकीपॉक्स बीमारी के 219 केस सामने आ चुके हैं. केंद्र सरकार ने भारत में बढ़ते खतरे को देखते हुए एडवाइजरी जारी कर दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में भी इसे लेकर हवाई अड्डों से लेकर अस्पतालों तक को तैयारी के निर्देश दिए है.
दस में से एक व्यक्ति की मौत का खतरा
डब्ल्यूएचओ का कहना है कि इस बीमारी में प्रत्येक दस में से एक व्यक्ति की मौत का खतरा रहता है. हालांकि, चेचक की वैक्सीन मंकीपॉक्स पर असरदार है. फिलहाल ब्रिटेन, फ्रांस, अमेरिका, जर्मनी, अफ्रीका में मंकीपॉक्स तेजी से फैल रहा है.
भारत में मंकीपॉक्स
भारत में मंकीपॉक्स को अभी तक कोई केस सामने नहीं आया है. बयान के मुताबिक, मंकीपॉक्स के मामलों की पहचान की जा रही है.
मंकीपॉक्स के केस इन देशों में मिल चुके हैं
मंकीपॉक्स के केस इटली, फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन, स्वीडन, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, स्पेन, पुर्तगाल, इजरायल, बेल्जियम, कनाडा, नीदरलैंड, ऑस्ट्रिया और स्विट्जरलैंड में मिल चुके हैं.
जानें क्यों तेजी से फैल रहा मंकीपॉक्स?
मंकीपॉक्स वायरस (Monkeypox Virus) बहुत छोटे जीवाणु होते है. बता दें संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से यह वायरस बहुत तेजी से फैलते हैं. इस वायरस को रोकना बहुत ही मुश्किल है. रिपोर्ट के अनुसार मंकीपॉक्स की संक्रमण दर 3.3 फीसदी से 30 फीसदी तक मानी गई है.
क्या है मंकीपॉक्स?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, साल 1970 में पहली बार इंसानों में मंकीपॉक्स वायरस के मामले सामने आए थे. मंकीपॉक्स एक जानवरों से व्यक्तियों में फैलने वाला वायरस है. हालांकि, यह आमतौर पर ज्यादा गंभीर बीमारी नहीं है.
मंकीपॉक्स कैसे फैलता है?
स्वास्थ्य विशेषज्ञ के अनुसार मंकीपॉक्स संक्रमण, संक्रमितों के रक्त तथा शारीरिक तरल पदार्थ या त्वचा के घाव के संपर्क में आने के वजह से फैलता है. यह वायरस त्वचा, आंख, नाक एवं मुंह के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर सकता है.
मंकीपॉक्स के लक्षण
मंकीपॉक्स के लक्षण सामने आने में 5 दिन से 21 दिन का वक्त लगता है. मंकीपॉक्स के लक्षण में मरीज को बुखार, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, पीठ दर्द, कंपकंपी तथा थकान होती है. बता दें एक से पांच दिन बाद चेहरे पर दाने दिखाई देने लगते हैं. कभी-कभी दाने चिकन पॉक्स के समान दिखाई देते हैं. यह बीमारी ज्यादातर मरीज कुछ ही हफ्तों में ठीक हो जाते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation