Masked Aadhaar Card: आज के समय में आधार कार्ड हम सभी के लिए एक बहुत जरूरी दस्तावेज बन गया है. लगभग हर जगह सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड (Aadhaar Card) के गलत उपयोग का हवाला देते हुए लोगों को चेतावनी दी है कि वे किसी भी संस्था के साथ आधार की फोटोकॉपी साझा न करें.
UIDAI की ओर से भी इसे लेकर वक्त-वक्त पर लोगों को जागरूक किया जाता रहा है. UIDAI ने आधार कार्ड के दुरुपयोग को लेकर लोगों को चेतावनी जारी की है. सरकार का कहना है कि लोगों को किसी भी संगठन को आधार कार्ड की फोटोकॉपी नहीं देना चाहिए, क्योंकि इसका गलत उपयोग हो सकता है. आप इसकी जगह मास्क्ड आधार का उपयोग कर सकते हैं.
मास्क्ड आधार कार्ड क्या होता है
What is Masked Aadhaar in Hindi: बता दें मास्क्ड आधार (Masked Aadhaar) में आपकी 12 डिजिट की पूरी आधार संख्या नहीं दिखाई देती है. इसमें आधार संख्या के केवल आखिरी चार अंक ही दिखाई देते हैं. आप इसे ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं.
मास्क्ड आधार कार्ड के 12 अंक में से 8 अंक छुपे रहते हैं. वहीं अंतिम के चार अंक दिखाई देते हैं. बता दें पहले 8 अंकों में XXXX-XXXX लिखा रहता है.
यूजर लाइसेंस हासिल
केंद्र सरकार ने अपने नोटिस में ये भी साफ किया है कि गैर-लाइसेंसी प्राइवेट इकाइयां आपका आधार जमा नहीं कर सकती हैं, ना ही उसे अपने पास रख सकती हैं. इसमें बिना लाइसेंस वाले होटल एवं सिनेमा हॉल शामिल हैं. बता दें केवल ऐसे प्राइवेट संस्थान ही आपके आधार कार्ड की कॉपी जमा कर सकते हैं जिन्होंने UIDAI से आधार हेतु यूजर लाइसेंस हासिल किया है.
Masked Aadhaar कैसे डाउनलोड करें?
स्टेप 1. सबसे पहले इसके लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें. इसके बाद Aadhaar Download विकल्प पर क्लिक करें.
स्टेप 2. आपको यहां आधार Enrollment Number या आधार नंबर दर्ज करना होगा.
स्टेप 3. इसके बाद मास्क्ड आधार विकल्प पर भी क्लिक करना होगा.
स्टेप 4. बता दें इसके बाद Request OTP ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करें.
स्टेप 5. इसके बाद आधार डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करें.
स्टेप 6. मास्क्ड आधार कार्ड इसके बाद आपका आसानी से डाउनलोड हो जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation