Hyundai ने लॉन्च की देश की पहली इलेक्ट्रिक SUV कार

Jul 10, 2019, 10:02 IST

Union Budget 2019 के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की बात कही है. इतना ही नहीं इलेक्ट्रिक कार की खरीदारी पर सस्ते लोन भी दिए जाएंगे. बहरहाल Hyundai कोना की शुरुआती कीमत 25.30 लाख रुपये है.

Kona Electric SUV
Kona Electric SUV

दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने 09 जुलाई 2019 को देश की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना (Kona) को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है. यह कंपनी की देश में और भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार है. Hyundai कोना के लांच होने से पहले सोशल मीडिया पर इस गाड़ी के बाजार में आने को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला.

Union Budget 2019 के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की बात कही है. इतना ही नहीं इलेक्ट्रिक कार की खरीदारी पर सस्ते लोन भी दिए जाएंगे. बहरहाल Hyundai कोना की शुरुआती कीमत 25.30 लाख रुपये है.

Hyundai कोना की खासियतें:

•   इस कार को दो तरह से चार्ज किया जा सकता है. एक ऑप्शन फास्ट चार्जिंग का है और दूसरा ट्रेडिशनल चार्जिंग है जिसके लिए आपको AC सोर्स का इस्तेमाल करना होगा. फास्ट चार्जिंग के जरिए इसे 1 घंटे में फुल चार्ज कर पाएंगे, जबकि एसी लेवल चार्जर से इसे लगभग 6 घंटे में फुल चार्ज कर सकेंगे.

•   कोना एसयूवी एक बार फुल चार्ज करने पर 452 किलोमीटर तक सफर तय करेगी. कोना 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक गाड़ी है.

•   कोना एसयूवी में 39.2 किलोवाट की लिथियम ऑयल बैटरी दी गई है. कार पर तीन साल की अनलिमिटेड किमीट की वारंटी और बैटरी पर 8 साल या 1,60,000 किमी की वारंटी दी जा रही है.

•   कंपनी ने के लिहाज से इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को दमदार सेफ्टी फीचर्स के साथ बाजार में लॉन्च किया है. कार में 6-एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, गाइड लाइन्स के साथ रियर कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स है.

आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरुर देखें!

•   एसयूवी कोना में इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड और हीटेड सीट्स, वायरलेस फोन चार्जर, एंड्रायड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.

•   यह कार भारत में चार कलर ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध होगी. इनमें वाइट, सिल्वर, ब्लू और ब्लैक शामिल हैं.

•   कंपनी ने दावा किया है यह कार सिर्फ 9.7 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ेगी.

•   सामने से देखने में ट्रेडिशनल Hyundai कार जैसी ही लगती है, क्योंकि इसका ग्रिल कंपनी का सिग्नेचर है. हालांकि हेडलैंप्स और फ्रंट बंपर की वजह से ये कार एक अलग लुक देती है और मॉडर्न लगती है.

यह भी पढ़ें: RBI ने दी आम आदमी को राहत: अब बैंकों के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकेंगे

For Latest Current Affairs & GK, Click here


Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News