अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 2 जुलाई 2016 को एलबीडब्ल्यू से जुड़े अंपायरों के फैसलों पर विवादास्पद निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) से संबंधित नियमों में बदलाव को मंजूरी प्रदान की. इस निर्णय से एलबीडब्ल्यू के नॉट-आउट करार दिए गये फैसले को बदलने में सहायता मिलेगी.
यह निर्णय एडिनबर्ग स्थित आईसीसी की वार्षिक बैठक में लिया गया.
इस संशोधन के अनुसार एलबीडब्ल्यू से संबंधित मैदान में मौजूद अंपायर का फैसला बदला जाता है तो अब गेंद का आधा हिस्सा स्टंप के क्षेत्र में होना आवश्यक है जो कि ऑफ और लेग स्टंप के बाहर की सीमा भी होगी. इससे पहले गेंद का आधा हिस्सा ऑफ और लेग स्टंप के बीच में होना जरूरी होता था.
आईसीसी का यह संशोधन 1 अक्तूबर 2016 से या फिर इस तिथि से ठीक पहले शुरू होने वाली किसी श्रृंखला जिसमें डीआरएस हो, उसमें प्रभावी होगा.
निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस)
• यह क्रिकेट में तकनीक के आधार पर निर्णय लेने की प्रक्रिया है. इसे अंपायर द्वारा लिए जाने वाले गलत फैसलों से बचने हेतु आरंभ किया गया.
• यह प्रणाली पहली बार भारत बनाम श्रीलंका के मैच में 2008 में बतौर प्रयोग शुरू की गयी. इसे आईसीसी द्वारा अधिकारिक रूप से 24 नवम्बर 2009 को लागू किया गया.
• इसे जनवरी 2011 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गये एकदिवसीय मैच में पहली बार आरंभ किया गया.
एडिनबर्ग बैठक के अन्य निर्णय
• टेस्ट क्रिकेट में दो डिवीजन बनाने और नई एकदिवसीय लीग सहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आमूलचूल परिवर्तन करने की योजना को स्थगित कर दिया गया.
• आईसीसी ने राष्ट्रमंडल खेल महासंघ की प्रस्तुति के बाद डरबन में वर्ष 2022 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट को शामिल करने को समर्थन देने पर भी सहमति जताई.
• आईसीसी परिषद ने इसके साथ ही अमेरिकी क्रिकेट संघ (यूएसएसीए) और नेपाल क्रिकेट संघ (सीएएन) के निलंबन को भी सर्वसम्मति से मंजूरी प्रदान की. उन्हें जून 2015 और अप्रैल 2016 में निलंबित किया गया था.
• बांग्लादेश जैसे छोटे देशों के स्थायी तौर पर 'सेकेंड डिवीजन' में जाने के जोखिम को लेकर चिंता को देखते हुए आइसीसी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आमूलचूल परिवर्तन करने के फैसले को स्थगित कर दिया.
• आईसीसी ने घोषणा की कि अंतरराष्ट्रीय मैच में बल्लेबाज पर हेलमेट पहनना अनिवार्य नहीं है लेकिन यदि वह हेलमेट पहनता है तो यह ब्रिटिश स्टैण्डर्ड (बीएस) – बीएस7928:2013 श्रेणी का होना चाहिए.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation