अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मैच खेलने वाली टीमों की रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में भारत पांचवें स्थान पर है जबकि पाकिस्तान की टीम पहले स्थान पर है.
भारतीय टीम तीन पायदान खिसककर अंतरराष्ट्रीय टी20 रैंकिंग में पांचवें स्थान पर खिसक गई. पाकिस्तान के 286 अंक है जबकि दक्षिण अफ्रीका 262 अंकों के साथ दूसरे, इंग्लैंड 261 अंकों के साथ तीसरे, ऑस्ट्रेलिया 261 अंकों के साथ चौथे और भारत 206 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है.
मुख्य बिंदु
- आईसीसी द्वारा इस सूची में 80 देशों की टीमों को शामिल किया गया है. दक्षिण अफ्रीका दूसरे और भारत पांचवें स्थान पर है.
- इसमें 2015-16 की श्रृंखलाओं के नतीजे हटा दिये गए हैं और 2016-17 और 2017-18 के नतीजों को 50 फीसदी अंक दिये गए हैं.
- अफगानिस्तान और श्रीलंका एक पायदान चढकर क्रमश: सातवें और आठवें स्थान पर है जबकि वेस्टइंडीज नौवे स्थान पर खिसक गया है.
- नेपाल 14वें से 11वें और नामीबिया 20वें स्थान पर आ गया है.
- ऑस्ट्रिया, बोत्सवाना, लक्जेमबर्ग और मोजाम्बिक जैसी टीमों को पहली बार इस तालिका में जगह मिली है जिसमें मई 2016 से दूसरे आईसीसी सदस्य देश के खिलाफ छह मैच खेल चुके सभी सदस्य देशों को शामिल किया गया है.
- महिला रैंकिंग में टीमों को दूसरी टीमों के खिलाफ पिछले तीन से चार साल में छह मैच खेलना अनिवार्य है.
आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरुर देखें
टीमें और उनके रैंक इस प्रकार हैं:
रैंक - टीम - पॉइंट्स
- पाकिस्तान (286)
- दक्षिण अफ्रीका (262)
- इंग्लैंड (261)
- ऑस्ट्रेलिया (261)
- भारत (260)
- न्यूजीलैंड (254)
- अफगानिस्तान (241)
- श्रीलंका (227)
- वेस्टइंडीज (226)
- बांग्लादेश 220)
- नेपाल (212)
- स्कॉटलैंड (199)
- जिम्बाब्वे (192)
- नीदरलैंड (187)
- आयरलैंड (182)
- संयुक्त अरब अमीरात (181)
- पीएनजी (172)
- ओमान (155)
- हांगकांग (152)
- नामीबिया (141)
- कतर (129)
- सऊदी अरब (121)
- सिंगापुर (118)
- डेनमार्क (116)
- कनाडा (111)
- जर्सी (106)
- कुवैत (104)
- घाना (100)
- केन्या (95)
- बोत्सवाना (93)
- संयुक्त राज्य अमेरिका (84)
- ऑस्ट्रिया (73)
- मलेशिया (73)
- ग्वेर्नसे (68)
- युगांडा (68)
- जर्मनी (64)
- स्वीडन (58)
- तंजानिया (56)
- नाइज़ीरिया (55)
- लक्ज़मबर्ग (55)
- स्पेन (53)
- फिलीपींस 48)
- फ्रांस 45)
- बेलीज (42)
- बेल्जियम (40)
- पेरू (40)
- बहरीन (37)
- मैक्सिको (36)
- फिजी 35)
- समोआ (34)
- वानुअतु (33)
- पनामा (32)
- जापान (32)
- कोस्टा रिका (32)
- थाईलैंड (31)
- अर्जेंटीना (31)
- हंगरी (30)
- मोजाम्बिक (29)
- चिली (25)
- मलावी (25)
- इज़राइल (25)
- भूटान (23)
- फ़िनलैंड (22)
- दक्षिण कोरिया (22)
- आइल ऑफ मैन (21)
- माल्टा (14)
- बुल्गारिया (14)
- सिएरा लियोन (12)
- ब्राजील (12)
- चेक गणराज्य (9)
- सेंट हेलेना (9)
- मालदीव (8)
- जिब्राल्टर (4)
- म्यांमार (3)
- इंडोनेशिया (0)
- चीन (0)
- गाम्बिया (0)
- स्वाजीलैंड (0)
- रवांडा (0)
- लेसोथो (0)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation