ICC World Cup 2019: इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा पहला मैच

May 30, 2019, 15:28 IST

पहला मुकाबला लंदन के ‘द ओवल क्रिकेट स्टेडियम’ में आयोजित किया जायेगा. दोनों टीमों ने अब तक एक भी बार विश्व कप नहीं जीता है.

ICC World Cup 2019, England vs South Africa
ICC World Cup 2019, England vs South Africa

अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) विश्व कप-2019 का पहला मैच 30 मई 2019 को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जायेगा. पहला मुकाबला लंदन के ‘द ओवल क्रिकेट स्टेडियम’ में आयोजित किया जायेगा. दोनों टीमों ने अब तक एक भी बार विश्व कप नहीं जीता है.

इंग्लैंड के पास यह विश्व कप जीतने के लिए सुनहरा मौका है और इसलिए वह किसी भी लापरवाही से बचते हुए अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी. यदि इंग्लैंड का पिछला विश्व कप देखा जाए तो वह बेहद निराशाजनक रहा था. ग्रुप दौर से ही टीम बाहर हो गई थी, लेकिन इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इस टीम ने उसके बाद जबरदस्त सुधार किया है.

इंग्लैंड द्वारा पिछले एक साल 25 में 17 वनडे में जीत:

इंग्लैंड पिछले एक साल की बात करें तो उसने 25 में 17 वनडे में जीत हासिल की है, जबकि पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. तीन मैच के नतीजे नहीं निकले. इस दौरान उसने घरेलू मैदान पर 13 वनडे खेले. इनमें से उसने 11 में जीत हासिल की और एक मैच हारा. एक मैच के नतीजे नहीं निकले.

दक्षिण अफ्रीका द्वारा पिछले एक साल 21 में 16 वनडे में जीत

दक्षिण अफ्रीका का भी रिकॉर्ड बेहतर है. उसने पिछले एक साल में 21 में से 16 वनडे जीते हैं, जबकि पांच में उसे हार मिली है. इस दौरान विदेश में भी उसका प्रदर्शन बेहतर रहा है. उसने आठ में से पांच वनडे में जीत हासिल की है. हालांकि, इस मैदान पर उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.

भारतीय समयानुसार दोपहर 3.00 बजे से खेला जाएगा:

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.00 बजे से खेला जाएगा, जिसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ओर साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 6 मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें से दोनों टीम ने 3-3 मैच जीते हैं.

मुख्य बिंदु:

•   विश्व कप के अपने पहले अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका को आस्ट्रेलिया से हार मिली थी लेकिन यह मैच काफी करीबी रहा था. दक्षिण अफ्रीका ने इसके बाद अपने दूसरे अभ्यास मैच में अफगानिस्तान को मात दी थी.

•   इंग्लैंड की गेंदबाजी उतनी मजबूत नहीं है जितनी उसकी बल्लेबाजी है लेकिन जोफ्रा आर्चर के आने से उसे बल मिला है.

•   दक्षिण अफ्रीका टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन कंधे में चोट के कारण पहले मैच से बाहर हो गए हैं. डेल स्टेन के अतिरिक्त टीम के पास कागिसो रबादा और लुंगी नगिदी जैसे गेंदबाज हैं जिन्होंने अभ्यास मैच में अच्छा किया है.

•   दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के अलावा युवा क्विंटन डी कॉक टीम के मुख्य बल्लेबाज हैं.

आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरुर देखें!

दोनों टीमें :
इंग्लैंड :
इयॉन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, लियम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, टॉम करन, मार्क वुड, जेम्स विंस, लियम डॉसन.

दक्षिण अफ्रीका :
फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), रसी वान डर डुसेन, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वाइन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, इमरान ताहिर, एडेन मार्कराम, तबरेज शम्सी, क्रिस मॉरिस.

विश्व कप 2019 का पूरा कार्यक्रम

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका - 30 मई - लंदन (दोपहर 3 बजे)

पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज - 31 मई - नॉटिंघम (दोपहर 3 बजे)

न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका - 01 जून - कार्डिफ (दोपहर 3 बजे)

अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया - 01 जून - ब्रिस्टल (शाम 6 बजे डे-नाइट)

बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका - 02 जून - लंदन (दोपहर 3 बजे)

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान - 03 जून - नॉटिंघम (दोपहर 3 बजे)

अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका - 04 जून - कार्डिफ (दोपहर 3 बजे)

भारत बनाम साउथ अफ्रीका - 05 जून - साउथैम्पटन (दोपहर 3 बजे)

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड - 05 जून - लंदन - शाम 6 बजे डे-नाइट

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज - 06 जून - नॉटिंघम (दोपहर 3 बजे)

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका - 07 जून - ब्रिस्टल (दोपहर 3 बजे)

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेस - 08 जून - कार्डिफ (दोपहर 3 बजे)

अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड - 08 जून - टॉन्टन - शाम 6 बजे डे-नाइट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - 09 जून - लंदन (दोपहर 3 बजे)

वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका - 10 जून - साउथैम्पटन (दोपहर 3 बजे)

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका - 11 जून - ब्रिस्टल (दोपहर 3 बजे)

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान - 12 जून - टॉन्टन (दोपहर 3 बजे)

भारत बनाम न्यूजीलैंड - 13 जून - नॉटिंघम (दोपहर 3 बजे)

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज - 14 जून - साउथैम्पटन (दोपहर 3 बजे)

ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका - 15 जून - लंदन (दोपहर 3 बजे)

अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका - 15 जून - कार्डिफ - शाम 6 बजे डे-नाइट

भारत बनाम पाकिस्तान - 16 जून - मैनचेस्टर (दोपहर 3 बजे)

बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज - 17 जून - टॉन्टन (दोपहर 3 बजे)

अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड - 18 जून - मैनचेस्टर (दोपहर 3 बजे)

न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका - 19 जून - बर्मिंघम (दोपहर 3 बजे)

ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश - 20 जून - नॉटिंघम (दोपहर 3 बजे)

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका - 21 जून - लीड्स (दोपहर 3 बजे)

भारत बनाम अफगानिस्तान - 22 जून - साउथैम्प्टन (दोपहर 3 बजे)

न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज - 22 जून - मैनचेस्टर (दोपहर 3 बजे)

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका - 23 जून - लंदन (दोपहर 3 बजे)

अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेस - 24 जून - साउथैम्प्टन (दोपहर 3 बजे)

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया - 25 जून - लंदन (दोपहर 3 बजे)

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान - 26 जून - बर्मिंघम (दोपहर 3 बजे)

भारत बनाम वेस्टइंडीज - 27 जून - मैनचेस्टर (दोपहर 3 बजे)

साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका - 28 जून - चेस्टर ले स्ट्रीट (दोपहर 3 बजे)

अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान - 29 जून - लीड्स (दोपहर 3 बजे)

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड - 29 जून - लंदन - शाम 6 बजे डे-नाइट

भारत बनाम इंग्लैंड - 30 जून - बर्मिंघमन (दोपहर 3 बजे)

श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज - 1 जुलाई - चेस्टर ले स्ट्रीट (दोपहर 3 बजे)

भारत बनाम बांग्लादेश - 2 जुलाई - बर्मिंघम - (दोपहर 3 बजे)

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड - 3 जुलाई - चेस्टर ले स्ट्रीट (दोपहर 3 बजे)

अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज - 4 जुलाई - लीड्स (दोपहर 3 बजे)

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश - 5 जुलाई - लंदन (दोपहर 3 बजे)

भारत बनाम श्रीलंका - 6 जुलाई - लीड्स (दोपहर 3 बजे)

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका - 6 जुलाई - मैनचेस्टर - शाम 6 बजे डे-नाइट

पहला सेमीफाइनल - 9 जुलाई - मैनचेस्टर (दोपहर 3 बजे)

दूसरा सेमीफाइनल - 11 जुलाई- बर्मिंघम- बर्मिंघम (दोपहर 3 बजे)

फाइनल - 14 जुलाई - लंदन (लॉर्ड्स) (दोपहर 3 बजे)

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News