भारत में एक साल में 7300 नये करोड़पति बने: क्रेडिट सुइस रिपोर्ट

क्रेडिट सुइस की रिपोर्ट के अनुसार भारत में करोड़पतियों की संख्या लगभग 3.43 लाख हो चुकी है, जिनके पास सामूहिक रूप से करीब 6 ट्रिलियन डॉलर अर्थात लगभग 441 लाख करोड़ रुपये की धनराशि मौजूद है.

Oct 21, 2018, 10:46 IST
India adds 7300 new millionaires in one year
India adds 7300 new millionaires in one year

वित्तीय सेवा कंपनी क्रेडिट सुइस द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में बढ़ती असमानताओं और चिंताओं के बीच देश में करोड़पतियों की तादाद तेजी से बढ़ रही है. क्रेडिट सुईस द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक साल में भारत में करोड़पतियों के क्लब में 7,300 नए लोग जुड़े हैं.

इस प्रकार भारत में करोड़पतियों की संख्या लगभग 3.43 लाख हो चुकी है, जिनके पास सामूहिक रूप से करीब 6 ट्रिलियन डॉलर अर्थात लगभग 441 लाख करोड़ रुपये की धनराशि मौजूद है. रिपोर्ट के अनुसार भारत सबसे अधिक महिला अरबपतियों (एक अरब डॉलर यानी 73.5 अरब रुपये से ज्यादा संपत्ति वाली अमीर महिलाओं) वाले देशों में शामिल है.

रिपोर्ट के मुख्य बिंदु

•    क्रेडिट सुइस की रिपोर्ट के मुताबिक, '2018 के मध्य तक भारत में कुल 3 लाख 43 हजार करोड़पति थे. पिछले एक साल में इनकी तादाद में 7,300 का इजाफा हुआ है.

•    क्रेडिट सुइस की 2018 ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में नए बने करोड़पतियों में से 3,400 के पास 5-5 करोड़ डॉलर यानी 368-368 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है, जबकि 1500 के पास 10-10 करोड़ डॉलर यानी करीब 736-736 करोड़ रुपये की दौलत है.

•    इस अवधि में डॉलर के लिहाज से देश की संपत्ति 2.6 फीसदी की वृद्धि के साथ 6,000 अरब डॉलर रही.

•    भारत में प्रति वयस्क संपत्ति 7,020 डॉलर पर ही बनी रही, इसकी अहम वजह डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी है.

•    रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 तक भारत में करोड़पतियों की संख्या और गरीबी-अमीरी का फर्क बढ़ेगा.

•    उस समय तक के बीच असमानता 53 प्रतिशत से ऊपर बढ़ने की उम्मीद है. उस समय तक देश में करोड़पतियों की तादाद 5,26,000 होगी, जो 8,800 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक होंगे.

•    भारत में लोगों की व्यक्तिगत सम्पत्ति जमीन-जायदाद और अन्य अचल सम्पत्तियों के रूप में है. पारिवारिक संपत्तियों में ऐसी संपत्ति का हिस्सा 91 प्रतिशत है.

 

महिलाओं की स्थिति

•    क्रेडिट सुईस की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में अरबपति महिलाओं की संख्या प्रमुख देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा 18.6% है. देश की संपत्ति में महिलाओं की हिस्सेदारी 20-30% है.

•    क्रेडिट सुईस की ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट में अमेरिका लगातार 10वें साल टॉप पर रहा. इसकी संपत्ति 6.3 ट्रिलियन डॉलर बढ़कर 98 ट्रिलियन डॉलर हो गई. ग्लोबल वेल्थ में अमेरिका की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा रही.

•    अमीरों की संख्या बढ़ने के मामले में चीन दूसरे नंबर पर रहा. यहां के लोगों की संपत्ति 2.3 ट्रिलियन डॉलर बढ़कर 52 ट्रिलियन डॉलर हो गई. अगले 5 साल में चीन में अमीरों की संख्या बढ़कर 23 ट्रिलियन होने का अनुमान है.

क्रेडिट सुईस के बारे में

report on indian economy

क्रेडिट सुइस ग्रुप बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवा कंपनी है. इसका मुख्यालय ज्यूरिक स्विट्जरलैंड में है जहाँ से क्रेडिट सुइस बैंक और अन्य निवेश सम्बंधी वित्तीय सेवाओं का संचालन होता है. कम्पनी शेयर निगम के चार गठकों का संगठित रूप है: निवेश बैंकिंग, निजी बैंकिंग, सम्पति प्रबंधन और साझा सेवा समूह जो विपणन के सेवा उपलब्ध करवाता है और अन्य विभागों का समर्थित करता है.

क्रेडिट सुइस की स्थापना अल्फ्रेड एस्सर ने 1856 में स्वाज़ेर्शी क्रेडिटंस्टाल्ट नाम से की थी. इसकी स्थापना उन्होंने स्विट्जरलैंड रेल सेवा के विकास के लिए पूँजी जुटाने हेतु की थी. इस कम्पनी ने ऋण देना आरम्भ किया जिससे यूरोपीय रेल प्रणाली और स्विट्जरलैंड विद्युत ग्रिड के निर्माण में काफी सहायता मिली.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News