भारत और क्रोएशिया के मध्य आर्थिक सहयोग को मजबूत बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गये. इस समझौते पर भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण तथा क्रोएशिया के उप-प्रधानमंत्री एवं अर्थव्यवस्था मंत्री मार्टिना डेलिक ने 14 फरवरी 2017 को हस्ताक्षर किये.
क्रोएशिया स्थित जगरेब में इस समझौते पर हस्ताक्षर किये गये. गौरतलब है कि द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक संबंधों को विकसित करने एवं बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत और क्रोएशिया ने सितंबर 1994 में व्यापार और आर्थिक सहयोग के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.
भारत और क्रोएशिया के बीच वर्तमान समझौते इसी निरंतरता को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है जो नवंबर 2009 में समाप्त हो गया था.
भारत और क्रोएशिया के बीच वित्त वर्ष 2013-14, 2014-15 तथा 2015-16 में द्विपक्षीय व्यापार क्रमश: 148.86 मिलियन डॉलर, 205.04 मिलियन डॉलर तथा 148.44 मिलियन डॉलर रहा. पिछले तीन वर्षों के दौरान द्विपक्षीय व्यापार वैश्विक मंदी के बावजूद स्थिरता बनी हुई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation