एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान को संयुक्त विजेता घोषित किया गया. बारिश के चलते मैच नहीं हो सका, इसलिए दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया.
इससे पहले मलेशिया ने जापान को शूटआउट में 3-2 से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया. भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों ने अब तीन-तीन बार इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल कर ली है. भारत के हरमनप्रीत सिंह इस बार दूसरे सर्वाधिक गोल (6) करने वाले खिलाड़ी रहे.
बारिश के कारण टूर्नामेंट रद्द:
ओमान के मस्कट में भारतीय समय के अनुसार यह मैच 28 अक्टूबर 2018 को रात 10.40 बजे शुरू होना था लेकिन बारिश के कारण ऐसा नहीं हो सका. इसके बाद टूर्नामेंट के निदेशक ने भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के कोच से चर्चा के बाद फाइनल को रद्द करने का फैसला किया.
दोनों टीमें 4-4 से बराबरी पर:
भारत ने 27 अक्टूबर 2018 को जापान की टीम को 3-2 से हराकर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के फाइनल में प्रवेश किया था. दूसरी तरफ से पाकिस्तान ने अन्य सेमीफाइनल में मलयेशिया को शूटआउट में 3-1 से पराजित किया कर फाइनल में प्रवेश किया था. इस मुकाबले में निर्धारित समय तक दोनों टीमें 4-4 से बराबरी पर थीं.
भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में:
भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के पहले मैच में ओमान को 11-0 से, दूसरे मैच में पाकिस्तान को 3-1 से, इसके बाद जापान को 9-0 और कोरिया को 4-1 से हराया था.
भारत और पाकिस्तान दो-दो बार खिताब जीत चुके है:
भारत और पाकिस्तान एशिया में दो सबसे मजबूत हॉकी टीमें हैं. इससे पहले भारत और पाकिस्तान दो-दो बार एशियाई हॉकी चैंपियन का खिताब जीत चुके हैं. भारत ने वर्ष 2011 और वर्ष 2016 में एशियाई चैंपियन ट्राफी हॉकी के खिताब को जीता था.
वहीं पाकिस्तान ने दो बार लगातार वर्ष 2012 और वर्ष 2013 में इस खिताब को जीता था. इससे पहले भारत और पाकिस्तान इसी टूर्नामेंट के राउंड-रॉबिन मुकाबले में भिड़े थे जहां भारत ने पाकिस्तान पर 3-1 से आसान जीत दर्ज की थी. एशियाई चैंपियन ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता की शुरुआत वर्ष 2011 में हुई थी.
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की
Comments
All Comments (0)
Join the conversation