प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार देशों की अपनी छह दिन की यात्रा के दूसरे चरण में 30 मई 2017 को स्पेन की राजधानी मेड्रिड पहुंचे. उनकी इस यात्रा का उद्देश्य देशों के साथ द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को मजबूत करना तथा भारत के लिए निवेश आकर्षित करना है.
पीएम मोदी ने स्पेन की राजधानी पहुंचने के बाद ट्विटर पर अंग्रेजी और स्पेनिश में लिखा, 'स्पेन पहुंच गया, जिसके साथ ही एक बेहद महत्वपूर्ण दौरे की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य स्पेन के साथ आर्थिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को बेहतर करना है'. गौरतलब है कि वर्ष 1988 के बाद मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री है जिन्होंने स्पेन का दौरा किया.
पीएम मोदी द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए अपने स्पेनिश समकक्ष मारियानो रेजॉय के साथ चर्चा में शामिल हुए. उनकी इस वार्ता में उच्च प्रौद्योगिकी क्षेत्र विशेष रूप से शामिल है. यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पेन के राजा फिलिप षष्ठम से भी मिले.
भारत-स्पेन के बीच हुए समझौते
1. साइबर सुरक्षा
2. नागरिक उड्डयन में तकनीकी सहयोग
3. आरोपियों को दोनों देशों में हस्तांतरण किया
4. कूटनीतिज्ञ पासपोर्ट रखने वालों को वीजा में छूट
5. दोनों देश ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन में एक-दूसरे को सहयोग करेंगे.
6. दोनों देश रिन्यूएबल एनर्जी में मदद करेंगे.
7. विदेश सेवा संस्थान और डिप्लोमैटिक एकेडमी ऑफ स्पेन के मध्य समझौता.
इससे पूर्व को मोदी के जर्मनी दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच 8 समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये थे. स्पेन के बाद प्रधानमंत्री मोदी रूस और फिर फ़्रांस जायेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation