भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमामोली रहमान के साथ 08 अक्टूबर 2018 को प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता आयोजित की गई. इस बैठक में दोनों देशों ने नौ द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किये.
राष्ट्रपति कोविंद ने वार्ता के दौरान ताजिकिस्तान की आतंकवाद से लड़ने की प्रशंसा की और सीमापार आतंकवाद सहित आतंकवाद से लड़ने में मजबूत समन्वय की जरूरत पर जोर दिया.
भारत-ताजिकिस्तान द्विपक्षीय समझौते |
भारत और ताजिकिस्तान के प्रतिनिधियों के मध्य हुई द्विपक्षीय वार्ता के बाद रक्षा, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, आपदा प्रबंधन, संयोजक परियोजना, संस्कृति, आयुष, अक्षय ऊर्जा, युवा एवं खेल सहित नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये. |
द्विपक्षीय वार्ता के मुख्य बिंदु
• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दोनों देशों की जनता के लाभ के लिए भारत-ताजिकी संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए रक्षा और संयोजक परियोजनाओं के महत्व पर बल दिया.
• दोनों देशों के राष्ट्रपतियों ने आतंकवाद की बुनियादी चुनौतियों, विशेषरूप से अफगानिस्तान के संदर्भ में चर्चा की. दोनों देशों के राष्ट्र प्रमुखों ने कहा कि उन्हें द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी और पुरानी दोस्ती पर गर्व है.
• इस अवसर पर, भारत ने ताजिकिस्तान को विकास सहायता परियोजनाओं के लिए दो करोड़ अमेरिकी डॉलर अनुदान देने की घोषणा की.
• राष्ट्रपति कोविंद ने दुशान्बे स्थित ताजिकिस्तान विश्वविद्यालय में ‘काउंटरिंग रेडिकलाइजेशन: चैलेंजेस इन मॉडर्न सोसायटीज़’ विषय पर आयेाजित संगोष्ठी को संबोधित किया.
• इसके उपरांत राष्ट्रपति कोविंद ने मजलिसी ओली (ताजिकिस्तान की संसद के निचले सदन) के मजलिसी नामॉयन्दगोन के अध्यक्ष और ताजिकिस्तान के प्रधानमंत्री कोहिर रसूलोजाडा के साथ अलग द्विपक्षीय बैठक की.
भारत-ताजिकिस्तान संबंध
• भारत और ताजिकिस्तानन के बीच संबंध परंपरागत रूप से घनिष्ठ और मधुर रहे हैं. दोनों देशों के मध्य उच्चत स्त रीय यात्राओं के आदान– प्रदान से द्विपक्षीय संबंध मजबूत हुए हैं.
• पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने सितंबर 2009 में ताजिकिस्तान की राजकीय यात्रा की थी.
• पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने 14 से 17 अप्रैल 2013 के दौरान ताजिकिस्तान का दौरा किया था.
• विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 10 से 12 सितंबर 2014 को दुशाम्बे में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक के लिए ताजिकिस्तान का दौरा किया.
• ताजिकिस्तान की ओर से तत्कालीन राष्ट्रपति रहमोन ने पांचवीं बार 01 से 04 सितंबर 2012 के दौरान भारत का दौरा किया.
• इससे पूर्व उन्होंने 1995, 1999, 2001 और 2006 में भारत का दौरा किया था.
नोबेल पुरस्कार 2018: विलियम डी नॉर्डहॉस और पॉल एम रोमर अर्थशास्त्र श्रेणी में विजेता घोषित
Comments
All Comments (0)
Join the conversation