भारत और अर्जेंटीना के मध्य 10 समझौतों पर हस्ताक्षर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अर्जेंटीना के राष्‍ट्रपति मौरेसियो मैक्री के बीच नई दिल्‍ली में बातचीत के बाद इन समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए गए.

Feb 19, 2019, 10:36 IST
India Argentina exchange 10 MoUs and agreements
India Argentina exchange 10 MoUs and agreements

भारत और अर्जेंटीना ने 18 फरवरी 2019 को रक्षा, पर्यटन और कृषि सहित विभिन्‍न क्षेत्रों में 10 समझौता ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर किए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अर्जेंटीना के राष्‍ट्रपति मौरेसियो मैक्री के बीच नई दिल्‍ली में बातचीत के बाद इन समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए गए. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की और सहयोग के नए क्षेत्रों की संभावनाओं पर चर्चा की.

भारत और अर्जेंटीना के बीच पिछले 70 वर्षों से पारंपरिक रूप से सौहार्दपूर्ण मैत्री संबंध रहे हैं. दोनों देशों के बीच परमाणु, अंतरिक्ष, आर्थिक, वाणिज्यिक, कृषि, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, संस्‍कृति और पर्यटन क्षेत्र में व्‍यापक संबंध हैं. भारत और अर्जेंटीना के मध्य किये गये समझौतों की सूची इस प्रकार है:

 

क्रम संख्या

सहयोग क्षेत्र

समझौता-ज्ञापन/समझौता/संधि का नाम

अर्जेंटीना के पक्षकार

भारतीय पक्षकार

1.

रक्षा

भारत गणराज्य के रक्षा मंत्रालय तथा रक्षा सहयोग पर अर्जेंटीना गणराज्य के रक्षा मंत्रालय के बीच समझौता-ज्ञापन

जॉर्ज फौरी, विदेश मंत्री

राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)/सूचना एवं प्रसारण तथा युवा मामले तथा खेल

2.

पर्यटन

पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत गणराज्य और अर्जेंटीना गणराज्य के बीच समझौता-ज्ञापन

जॉर्ज फौरी, विदेश मंत्री

राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)/सूचना एवं प्रसारण तथा युवा मामले तथा खेल

3.

प्रसारण सामग्री

भारत के प्रसार भारती और अर्जेंटीना के मीडिया एवं जनसामग्री की संघीय प्रणाली के बीच सहयोग पर समझौता-ज्ञापन

जॉर्ज फौरी, विदेश मंत्री

राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)/सूचना एवं प्रसारण तथा युवा मामले तथा खेल

4.

औषधि

भारत के केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन और अर्जेंटीना के औषधि, खाद्य एवं चिकित्सा प्रौद्योगिकी प्रशासन के बीच समझौता-ज्ञापन

जॉर्ज फौरी, विदेश मंत्री

राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)/सूचना एवं प्रसारण तथा युवा मामले तथा खेल

5.

अंटार्टिक

अर्जेंटीना गणराज्य के विदेशी मामलों के मंत्रालय तथा भारत गणराज्य के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के बीच अंटार्टिक सहयोग पर समझौता-ज्ञापन

जॉर्ज फौरी, विदेश मंत्री

राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)/सूचना एवं प्रसारण तथा युवा मामले तथा खेल

6.

कृषि

भारत गणराज्य के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय तथा अर्जेंटीना गणराज्य के उत्पादन एवं श्रम मंत्रालय के बीच 2010 में हस्ताक्षरित समझौता-ज्ञापन के आधार पर सहयोग पर कार्य योजना

लुईस मिगुएल, कृषि उद्योग सचिव

संजय अग्रवाल, सचिव कृषि

7.

कृषि

2006 में दोनों देशों के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के तहत भारत गणराज्य के भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और अर्जेंटीना गणराज्य के उत्पादकता एवं श्रम मंत्रालय के कृषि उद्योग के राज्य सचिव के बीच वर्ष 2019-21 के लिए कार्य योजना

लुईस मिगुएल, कृषि उद्योग सचिव

श्री संजय अग्रवाल, सचिव कृषि

8.

सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी

भारत गणराज्य के इलैक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा अर्जेंटीना गणराज्य के आधुनिकीकरण के सचिव के बीच सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी तथा इलेक्ट्रॉनिक्स में सहयोग के इरादे से संयुक्त घोषणा पत्र

डॉ. आन्द्रेस इबारा, आधुनिकीकरण के सचिव

विजय ठाकुर सिंह, सचिव (पूर्व), विदेश मंत्रालय

9.

असैन्य परमाणु

भारत के वैश्विक परमाणु ऊर्जा सहभागिता केन्द्र (जीसीएनईपी) और अर्जेंटीना के ऊर्जा सचिवालय सीएनईए के बीच समझौता-ज्ञापन

ओसवाल्डो कालजेटा लारेयू, सीएनईए के अध्यक्ष

संजीव रंजन, अर्जेंटीना में भारत के राजदूत

10.

सूचना एवं प्रौद्योगिकी के लिए उत्कृष्टता केन्द्र

सूचना एवं प्रौद्योगिकी के लिए भारत-अर्जेंटीना उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना के संबंध में समझौता

जॉर्ज फौरी, विदेश मंत्री

संजीव रंजन, अर्जेंटीना में भारत के राजदूत

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News