भारत सरकार का बड़ा फैसला, टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप पर लगाया प्रतिबंध

Jun 30, 2020, 10:13 IST

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के अनुसार, इन ऐप्स को 'भारत की संप्रभुता एवं एकता, सुरक्षा और व्यवस्था के लिए नुक़सानदेह' होने के कारण प्रतिबंधित किया गया है.

India bans 59 Chinese apps including TikTok ShareIt UC Browser in Hindi
India bans 59 Chinese apps including TikTok ShareIt UC Browser in Hindi

केंद्र सरकार ने भारत-चीन तनाव के बीच टिकटॉक समेत 59 मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगा दिया है. भारत सरकार की इस सूची में यूसी ब्राउजर भी शामिल है और कई अन्य मोबाइल ऐप भी हैं. केंद्र सरकार ने पूर्वी लद्दाख की गलवन घाटी में हिंसक झड़प के बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर उपजे बेहद तनावपूर्ण माहौल के बीच भारत ने 29 जून 2020 को यह बड़ा कदम उठाया है.

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के अनुसार, इन ऐप्स को 'भारत की संप्रभुता एवं एकता, सुरक्षा और व्यवस्था के लिए नुक़सानदेह' होने के कारण प्रतिबंधित किया गया है. केंद्र सरकार ने कहा है कि इन ऐप्स का मोबाइल और नॉन-मोबाइल बेस्ड इंटरनेट डिवाइसेज में भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. मोदी सरकार का चीन के खिलाफ इसे बड़ा कदम माना जा रहा है.

59 चीनी ऐप पर लगाया प्रतिबंध

आईटी मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 'भारत के करोड़ों मोबाइल और इंटरनेट यूजर्स के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है ताकि इंडिया साइबरस्पेस की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.'

क्या बताया गया है कारण?

इससे पहले भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से चीनी एप की एक सूची तैयार कर केंद्र सरकार से उनपर रोक लगाने की अपील की थी। इसके पीछे यह दलील दी गई थी कि चीन भारतीय डेटा हैक कर सकता है. सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सरकार ने उन 59 मोबाइल एप को प्रतिबंधित किया है, जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरनाक थे. आईटी मंत्रालय ने ने आईटी एक्ट के सेक्शन 69 A के तहत यह क़दम उठाया है.

इन चीनी ऐप्स को भारत में किया गया बैन

  1. टिकटॉक
  2. शेयरइट
  3. Kwai
  4. यूसी ब्राउजर
  5. Baidu map
  6. शीन
  7. क्लैश ऑफ किंग्स
  8. डी यू बैटरी सेवर
  9. हेलो
  10. लाइक
  11. यूकैम मेकअप
  12. Mi Community
  13. सीएम ब्राउजर्स
  14. वायरस क्लीनर
  15. APUS Browser
  16. ROMWE
  17. क्लब फैक्टरी
  18. न्यूजडॉग
  19. ब्यूट्री प्लस
  20. वीचैट
  21. यूसी न्यूज़
  22. QQ Mail
  23. वीबो
  24. ज़ेन्डर
  25. QQ Music
  26. QQ Newsfeed
  27. बिगो लाइव
  28. से​ल्फीसिटी
  29. मेल मास्टर
  30. पैरेलल स्पेस
  31. Mi Video Call — Xiaomi
  32. WeSync
  33. ईएस फाइल एक्सप्लोरर
  34. वीवा वीडियो
  35. Meitu
  36. वीगो वीडियो
  37. न्यू वीडियो स्टेटस
  38. डीयू रिकॉर्डर
  39. वॉल्ट हाइड
  40. कैशे क्लीन
  41. डीयू क्लीनर
  42. डीयू ब्राउजर
  43. Hago Play With New Friends
  44. कैमस्कैनर
  45. क्लीन मास्टर
  46. वंडर कैमरा
  47. फोटो वंडर
  48. QQ Player
  49. वी मीट
  50. स्वीट सेल्फी
  51. बैदु ट्रांसलेट
  52. वीमेट
  53. QQ International
  54. QQ Security Center
  55. QQ Launcher
  56. यू वीडियो
  57. V fly Status Video
  58. मोबाइल लीजेन्ड्स
  59. डीयू प्राइवेसी

कमांडर स्तर की वार्ता

मालूम हो ​कि 30 जून 2020 को दोनों देशों के बीच कोर कमांडर स्तर (Corps Commander Level) की वार्ता होने वाली है. दोनों देशों के बीच तीसरे दौर की इस स्तर की वार्ता इस बार भारतीय क्षेत्र में होगी. दोनों देशों को बीच 22 जून 2020 को हुई दूसरे दौर की बातचीत वास्तविक सीमा रेखा (Line of Actual Control) के करीब चीन के हिस्से वाले चुशूल के मोल्डो में आयोजित की गई थी.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News