भारत ने 28 मार्च 2017 को ऑस्ट्रेलिया को धर्मशाला टेस्ट में 8 विकेट से मात देकर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2-1 से जीत ली है. सीरीज का पहला टेस्ट पुणे में खेला गया था.
भारत ने बंगलुरु टेस्ट 75 रनों से जीत कर सीरीज में बराबर की. जबकि रांची टेस्ट ड्रॉ रहा था. चौथे और आखिरी टेस्ट के चौथे दिन भारत ने 106 रनों का टारगेट दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.
लोकेश राहुल ने सीरीज में छठा अर्धशतक जमाया. वे 51 रन बना कर नाबाद रहे. जबकि कप्तान अजिंक्य रहाणे (38 रन, 27 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) रन बनाकर नाबाद लौटे.
भारत ने सातवीं बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती:
भारतीय टीम ने आखिरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी वर्ष 2012-13 में 4-0 से जीती थी, लेकिन वर्ष 2014 में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेली गई सीरीज में उसे 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था.
यह ट्रॉफी इस प्रकार इस सीरीज से पहले तक कंगारुओं के पास ही थी. इसकी शुरुआत वर्ष 1996-97 में हुई थी, तब से अब तक 13 सीरीज खेली जा चुकी हैं. इनमें से 7 सीरीज भारतीय टीम ने जीती हैं, तो 5 ऑस्ट्रेलिया के नाम रहीं. वर्ष 2003-04 की सीरीज ड्रॉ रही थी.
भारतीय टीम ने इससे पहले लगातार 6 टेस्ट सीरीज जीती थी:
भारतीय टीम ने विराट की कप्तानी में इससे पहले लगातार 6 टेस्ट सीरीज जीतीं थीं. यह सिलसिला श्रीलंका के विरुद्ध वर्ष 2015 सीरीज जीत (2-1) से शुरू हुआ था.
उसके बाद भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका (3-0), न्यूजीलैंड (3-0), वेस्टइंडीज (2-0), बांग्लादेश (1-0) और इंग्लैंड (4-0) से हराया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation