भारत ने बांग्लादेश को हराकर 13 फरवरी 2017 को टेस्ट मैच की एकमात्र सीरीज़ जीत ली. टेस्ट क्रिकेट में भारत द्वारा पहली बार बांग्लादेश की मेजबानी की गयी. भारत ने बांग्लादेश को 208 रनों से हराकर सीरीज़ अपने नाम की.
हैदराबाद स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गये टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 6 विकेट पर 687 रन बनाकर पारी घोषित की. इस स्कोर में कप्तान विराट कोहली के 204 रन, मुरली विजय के 108 रन तथा रिद्धिमान साहा के 108 रन शामिल रहे. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 388 पर सिमट गई.
बांग्लादेश के साथ इस टेस्ट मैच में विभिन्न रिकॉर्ड बने जिसमें भारत द्वारा लगातार छह टेस्ट सीरीज जीतना भी शामिल है. भारतीय कप्तान विराट कोहली को मैच में दोहरा शतक लगाने पर मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.
भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज़ आंकड़े
• भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लगातार आठ अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ जीती, उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी द्वारा लगातार सात सीरीज जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ा.
• विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने लगातार छठी टेस्ट सीरीज जीती और यह एक नया भारतीय रिकॉर्ड है.
• विराट कोहली ने अपने शुरुआती 23 टेस्ट मैचों में से 15 मैच जीते. इस रिकॉर्ड के साथ ही उन्होंने क्लाइव लॉयड, रिकी पोंटिंग और माइकल वॉन के रिकॉर्ड की बराबरी की. उनसे आगे स्टीव वॉ हैं जिन्होंने 23 टेस्ट मैचों में से 17 टेस्ट जीते थे.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation