अमेरिकी शोध संस्थान ‘द हेरिटेज फाउंडेशन’ द्वारा 12 अप्रैल 2018 को वैश्विक आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक-2018 (Economic Freedom Index) जारी किया गया. यह सूचकांक वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत के प्रदर्शन को दर्शाता है.
भारत को वर्ष 2018 के लिए जारी इस सूचकांक में 130वां स्थान हासिल हुआ है. भारत ने पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 13 स्थानों का सुधार किया है. भारत 143 से 130वें स्थान पर पहुंच गया
है.
भारत के संदर्भ में रिपोर्ट के मुख्य तथ्य
• वर्ष 2018 के आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक में भारत 54.5 अंकों के साथ 130वां स्थान हासिल किया है.
• हेरिटेज फाउंडेशन के अनुसार इसके कुल स्कोर में 1.9 अंकों की बढ़ोतरी हुई है.
• भारत के पड़ोसी देश चीन 57.4 अंक के साथ 110वें स्थान पर और पाकिस्तान 131वें स्थान पर हैं.
• हेरिटेज फाउंडेशन की इस रिपोर्ट के अनुसार भारत के कुल स्कोर में बढ़ोतरी मुख्य रूप से व्यापारिक स्वतंत्रता, सरकार की ईमानदारी और वित्तीय माहौल में सुधार की वजह से हुआ है.
• आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 43 देशों में भारत का स्थान 30वां है.
आर्थिक रूप से स्वतंत्र टॉप-10 देश
1. हांगकांग
2. सिंगापुर
3. न्यूज़ीलैण्ड
4. स्विट्ज़रलैंड
5. ऑस्ट्रेलिया
6. आयरलैंड
7. एस्टोनिया
8. यूनाइटेड किंगडम
9. कनाडा
10. संयुक्त अरब अमीरात
आर्थिक रूप से सबसे कम स्वतंत्र 10 देश
1. जिबूती (171 वां स्थान)
2. अल्जीरिया (172 वां स्थान)
3. बोलीविया (173 वां स्थान)
4. ज़िम्बाब्वे (174 वां स्थान)
5. गुयाना (175वां स्थान)
6. एरटेरिया (176वां स्थान)
7. कांगो गणराज्य (177वां स्थान)
8. क्यूबा (178वां स्थान)
9. वेनेजुएला (179वां स्थान)
10. उत्तर कोरिया (180वां स्थान)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation