भारत सरकार ने अनुसूचित वाणिज्यिक अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के निलंबन को आगामी 31 जनवरी, 2021 को रात 11:59 बजे तक बढ़ा दिया है. यह प्रतिबंध विशेष उड़ानों और अंतर्राष्ट्रीय एयर कार्गो परिचालन पर लागू नहीं होगा.
यह घोषणा 30 दिसंबर, 2020 को डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन के कार्यालय से एक अधिसूचना के माध्यम से की गई थी. ‘कोविड -19' से संबंधित यात्रा और वीज़ा प्रतिबंध अधिसूचना में यह कहा गया है कि, सक्षम प्राधिकारी ने अनुसूचित अंतर्राष्ट्रीय यात्री सेवाओं के संबंध में इस विषय पर जारी परिपत्र की वैधता को और आगे बढ़ा दिया है.
Govt of India extends suspension of scheduled commercial international flights till Jan 31, 2021; restrictions not to apply on special flights and international air cargo operations. #COVID19 pic.twitter.com/7tD5kl3tfZ
— ANI (@ANI) December 30, 2020
इससे पहले 26 नवंबर को, सरकार ने मौजूदा कोविड -19 महामारी की वजह से अनुसूचित अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवाओं पर प्रतिबंध 31 दिसंबर, 2020 तक बढ़ा दिया था.
अपवाद
चुनिंदा मार्गों पर निर्धारित अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा मामले के आधार पर अनुमति दी जाएगी.
विभिन्न देशों के साथ भारत की एयर बबल व्यवस्था भी हमेशा की तरह जारी रहेगी.
भारत ने लगाया 7 जनवरी तक ब्रिटेन की उड़ानों पर अस्थायी प्रतिबंध
भारत सरकार ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए रुपांतरितत वर्जन का पता लगने के बाद, यूके की उड़ानों पर अस्थायी प्रतिबंध को 7 जनवरी तक बढ़ा दिया है. इससे पहले, यह प्रतिबंध मूल रूप से केंद्र द्वारा 22 दिसंबर की आधी रात से 31 दिसंबर तक लगाया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation