फोर्ब्स ने जारी की साल 2021 के सबसे अमीर लोगों की सूची

Apr 8, 2021, 09:42 IST

भारत के मुकेश अंबानी फिर से एशिया के सबसे अमीर शख्‍स बने हैं. जबकि, वे दुनिया के 10वें सबसे धनी व्‍यक्ति हैं. भारत के 10 सबसे दौलतमंद लोगों की सूची में अंबानी पहले और अडानी दूसरे नंबर पर हैं. 

India has world’s 3rd highest number of billionaires, says Forbes report in Hindi
India has world’s 3rd highest number of billionaires, says Forbes report in Hindi

फोर्ब्स ने विश्वभर में साल 2021 के लिए सबसे अमीर लोगों की सूची जारी की है. इस लिस्ट के अनुसार दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस संक्रमण के बावजूद यह साल अरबपतियों के लिए काफी खास रहा है. इस साल विश्व के सबसे धनी व्यक्तियों ने अपनी संपत्ती में 5 ट्रिलियन डॉलर की बढ़त बनाई है.

भारत के मुकेश अंबानी फिर से एशिया के सबसे अमीर शख्‍स बने हैं. जबकि, वे दुनिया के 10वें सबसे धनी व्‍यक्ति हैं. भारत के 10 सबसे दौलतमंद लोगों की सूची में अंबानी पहले और अडानी दूसरे नंबर पर हैं. वहीं, अमेजन के मालिक जेफ बेजोस दुनिया के सबसे धनी शख्‍स हैं.

जेफ बेजोस को पहला स्थान मिला

फोर्ब्स की 35 वीं सूची में अमेजन के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजोस लगातार चौथे साल विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति बने हैं. लिस्ट के अनुसार जेफ बेजोस के पास 177 बिलियन डॉलर की संपत्ती है.

दूसरे स्थान पर एलन मस्क

विश्व के सबसे अमीर लोगों की इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर एलन मस्क का नाम है. टेस्ला के शेयरों में 705 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के कारण ही वह 151 बिलियन डॉलर के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी बने हैं.

तीसरे स्थान पर

वहीं इस सूची में तीसरे स्थान पर फ्रांसीसी लक्जरी सामान टाइकून बर्नार्ड अर्नाल्ट बने हुए हैं. LVMH के शेयरों में 86 प्रतिशत की वृद्धि के कारण उनकी संपत्ती में लगभग दोगुना उछाल देखा गया है.

चौथे स्थान पर बिल गेट्स

इस सूची में चौथे स्थान पर बिल गेट्स हैं. बिल गेट्स के पास 124 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ती है. बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट, कनाडाई नेशनल रेलवे और ट्रैक्टर निर्माता डीरे एंड कंपनी के शेयरों के मालिक हैं.

पांचवें स्थान पर मार्क जुकरबर्ग

इस सूची में पांचवें स्थान पर फेसबूक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग का नाम शुमार है. इस साल उनकी संपत्ती में 80 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी गई है. उनकी संपत्ती 97 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है. फिलहाल इस लिस्ट में छठे स्थान पर 96 बिलियन डॉलर की संपत्ती के साथ वॉरेन बफेट का नाम है.

लैरी पेज आंठवें स्थान पर

इस बार लैरी एलिसन को 93 बिलियन डॉलर के साथ सांतवा स्थान मिला है. वहीं गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज (लॉरेंस एडवर्ड पेज) ने 91.5 बिलियन डॉलर के साथ आंठवें स्थान पर है. वहीं अमेरिकन कंप्यूटर साइंटिस्ट और लैरी पेज के साथ गूगल के दूसरे सह-संस्थापक सर्गी ब्रिन इस लिस्ट में 89 बिलियन डॉलर के साथ नौंवे स्थान पर हैं.

दसवें स्‍थान पर मुकेश अंबानी

इस सूची में दसवें स्‍थान पर 84.5 अरब डॉलर की दौलत के साथ भारत के मुकेश अंबानी हैं. भारत के 10 सबसे अमीर लोगों की सूची में मुकेश अंबानी पहले स्‍थान पर हैं. 84.5 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ वे एशिया के भी सबसे अमीर शख्‍स हैं.

अडानी 24वें नंबर पर

भारत के अमीरों में दूसरे नंबर पर अडानी ग्रुप के गौतम अडानी हैं. उनके पास 50.5 अरब डॉलर की संपत्ती है. दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में अडानी 24वें नंबर पर हैं.

भारत के अरबपतियों में शामिल

भारत के 10 अमीरों की सूची में तीसरे स्‍थान पर शिव नाडर हैं. उनकी नेटवर्थ 23.5 अरब डॉलर है. चौथे स्‍थान पर 16.5 अरब डॉलर के साथ राधाकृष्‍ण दमानी हैं. पांचवें स्‍थान पर 15.9 अरब डॉलर के साथ उदय कोटक, छठे स्‍थान पर 14.9 अरब डॉलर के साथ लक्ष्‍मी मित्‍तल हैं.

वहीं, सातवें नंबर पर 12.8 अरब डॉलर के साथ कुमार मंगलम बिड़ला, आठवें नंबर पर 12.7 अरब डॉलर के साथ साइरस पूनावाला, नवें स्‍थान पर 10.9 अरब डॉलर के साथ दिलीप सांगवी और दसवें स्‍थान पर 10.5 अरब डॉलर के साथ सुनील मित्‍तल हैं.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News